Himachal Weather Update: 19 जनवरी से फिर प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट, 22 से 25 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट

Himachal Weather Update: 19 जनवरी से फिर प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट, 22 से 25 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट
Himachal Weather Update: मौसम विभाग ने 19 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से एक बार करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 19 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की भी संभावना है. मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना हुआ है. बुधवार को प्रदेश के कुछेक स्थानों पर ही मौसम खराब रहेगा, जबकि वीरवार से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में आगामी 2 दिन मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 19 जनवरी से फिर से मौसम करवट बदलेगा और ऊपरी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उन्होंने कहा कि 22 से 25 जनवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ काफी प्रभावशाली सक्रिय हो रहा है. जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की भी आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिसंबर माह में इस बार काफी कम बर्फबारी हुई है केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बर्फ गिरी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी काफी कम रिकॉर्ड की गई है, लेकिन आगामी सप्ताह भर मौसम खराब रहने वाला है. जिससे अधिकतर हिस्सों में बारिश बर्फबारी की संभावना है.
कहां कितना तापमान: हिमाचल में इन दिनों सबसे कम तापमान केलांग में दर्ज किया जा रहा है. यहां तापमान शून्य से 11 डिग्री नीचे पहुंच चुका है. सोमवार को केलंग में -11.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा कुकुमसेरी में - 7.2, कल्पा में - 4.6, कुफरी में - 0.3, सेऊबाग में - 1.2, रिकांगपिओ में - 1.9, नारकंडा - 1.1, मनाली में - 2.2, शिमला में 0.6, सुंदरनगर में 0.1, भुंतर में 0.1, धर्मशाला में 2.2, ऊना में 0.5, नाहन में 5.7, सोलन में 1.8, कांगड़ा में 3.0, मंडी में 3.2, बिलासपुर में 4.0 हमीरपुर में 0.8, चंबा में 2.3, डलहौजी में 1.2, जुब्बड़हट्टी में 2.4, कसौली में 3.6, धौलाकुआं में 5.4, बरठीं में 1.2, पांवटा साहिब में 7.0 और सराहन में 0.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: शीतलहर से सुन्न हुआ हिमाचल, 8 क्षेत्रों का पारा शून्य से नीचे, कल से फिर बर्फबारी के आसार
