ETV Bharat / state

Himachal Monsoon: बारिश से प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों को भारी नुकसान, अब तक ₹77.34 करोड़ की चपत

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 1:03 PM IST

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में बारिश से हजारों करोड़ों को नुकसान हुआ है. वहीं, प्रदेश के स्कूल और कॉलेज भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश से राज्य के स्कूल-कॉलेजों को ₹77.34 करोड़ का नुकसान हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal school and colleges damaged) (Himachal Monsoon) (Rain in Himachal)

Himachal Monsoon
स्कूल-कॉलेजों को भारी नुकसान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 1 महीने से हो रही बारिश से स्कूल-कॉलेजों को भारी नुकसान हुआ है. बारिश और भूस्खलन से शिक्षा विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है. अब तक बारिश व भूस्खलन के चलते प्रारंभिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों व कॉलेजों को ₹77.34 करोड़ का नुकसान हुआ है. मानसून सीजन के अंत तक यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है.

विभाग के अनुसार लगातार बारिश से प्रारंभिक शिक्षा के 164 प्राथमिक व मिडल स्कूलों में अब तक ₹58.94 करोड़ का नुकसान हुआ है. अभी भी कई प्राथमिक एवं मिडल स्कूलों से नुकसान की रिपोर्ट आ रही है. शिक्षा विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो बिलासपुर जिला के 15 स्कूलों में ₹4.76 करोड़, चंबा के 14 स्कूलों में ₹5 करोड़ पचास हजार, हमीरपुर के सात स्कूलों में ₹2.67 करोड़, कांगड़ा के आठ स्कूलों में ₹3.13 करोड़, कुल्लू के 18 स्कूलों में ₹6.92 करोड़, किन्नौर के तीन स्कूलों में ₹37 लाख का नुकसान हुआ.

जबकि लाहुल स्पीति में बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है. मंडी जिले के 22 स्कूलों में ₹7.93 करोड़, शिमला के 20 स्कूलों में ₹7.36 करोड़, सोलन के 32 स्कूलों में सबसे ज्यादा ₹11.50 करोड़, सिरमौर के 16 स्कूलों में ₹6.04 करोड़ व ऊना जिला के नौ स्कूलों में तीन करोड़ ₹23 लाख का नुकसान हुआ है. विभाग को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से 77.34 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसे कंपाइल करके राजस्व विभाग को भेजा जाएगा. स्कूलों में मरम्मत व निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

प्रदेश भर के 144 हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अब तक ₹11.40 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसमें बिलासपुर के 14 स्कूलों में ₹96 लाख 90 हजार, चंबा के 13 स्कूलों में ₹53.25 लाख, हमीरपुर के चार स्कूलों में ₹20 लाख 24 हजार, कांगड़ा जिला के सात स्कूलों में ₹59 लाख 66 हजार का नुकसान हुआ है. किन्नौर जिला के तीन स्कूलों में ₹2 लाख 60 हजार, कुल्लू के 22 स्कूलों में ₹1.67 करोड़, मंडी के छह स्कूलों में ₹2.71 करोड़, शिमला के 32 स्कूलों में ₹1.17 करोड़, सिरमौर के छह स्कूलों में ₹27.50 लाख, सोलन के 34 स्कूलों में ₹3.15 करोड़ और ऊना जिला के तीन स्कूलों में ₹8 लाख 10 हजार का नुकसान अब तक हुआ है.

इसके अलावा कॉलेजों में अब तक 7 करोड़ का नुकसान हुआ है. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों व कॉलेजों से प्राप्त नुकसान की रिपोर्ट को कंपाइल करके राजस्व विभाग को भेजा जा रहा है. शिक्षा विभाग में विशेष सचिव पंकज रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बारिश से स्कूलो, कॉलेजो को भारी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट मंगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon: हिमाचल में मानसून ने ली अब तक 216 लोगों की जान, ₹6700 करोड़ का नुकसान, 211 सड़कें अभी भी बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.