ETV Bharat / state

ड्रैगन की चालाकी को पकड़ेंगे हिमाचल के पुलिस अफसर, मंदारिन भाषा सीख कर चीन सीमा पर होंगे तैनात

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 10:50 PM IST

HP Police officers will deployed on China border
HP Police officers will deployed on China border

हिमाचल पुलिस के कुछ अफसरों को जल्द ही भारत-चीन सीमा पर तैनात किया (HP Police officers will deployed on China border) जाएगा. दरअसल, चीन की चालाकियां पकड़ने के लिए इन अफसरों की तैनाती सीमा पर होगी. तैनाती से पहले इन सभी को प्रक्षिशण भी दिया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल के साथ लगती चीन की सीमा पर कुटिल दुश्मन चालाकियां करता रहता है. चीन की सेना भारत के साथ लगती सीमा पर कभी निर्माण कार्य तो कभी उकसावे वाली कार्रवाई करता है. हिमाचल के साथ भी चीन की सीमा लगती है. अब ड्रैगन की कुटिलता का जवाब देने के लिए हिमाचल पुलिस भी नए रूप में तैयारी कर रही (HP Police officers will deployed on China border) है. हिमाचल पुलिस के चुुनिंदा अफसरों (Himachal Police officers) को मंदारिन सिखाई जाएगी.

उल्लेखनीय है कि मंदारिन चीन की आधिकारिक भाषा है. हिमाचल के अफसरों को मंदारिन भाषा सिखाई जाएगी, ताकि वे ड्रैगन की चालाकियों को समझ सकें. सीमा पर तैनात चीन की सेना की आपसी बातचीत समझ सकें. साथ ही किसी विवाद के सिलसिले में मंदारिन भाषा का ज्ञान हिमाचल पुलिस के अफसरों के लिए अतिरिक्त फोर्स के रूप में काम आएगा. पुलिस विभाग के उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार हिमाचल पुलिस के अफसर भारतीय सेना के गुप्तचर विंग में ट्रेनिंग लेंगे.

हिमाचल पुलिस सेवा के चुस्त और युवा अफसरों को भारतीय सेना के गुप्तचर विंग में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. मंदारिन भाषा सीख कर जब अफसर माहिर हो जाएंगे तो चीन से लगती सीमा पर उनकी तैनाती होगी. मंदारिन सीखने वाले अफसरों को इसके अलावा नए जमाने की तकनीक व संचार के सूत्रों से भी लैस किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पहले चरण में करीब दस से बारह अफसरों को प्रशिक्षण मिलेगा. इसके बाद दूसरा चरण चलेगा.

हिमाचल पुलिस के उच्च अधिकारी इस मुहिम में भारतीय सेना के गुप्तचर विंग के अलावा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के संबंधित विंग के साथ संपर्क में रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति व किन्नौर के कम से कम 45 गांव चीन की सीमा के साथ लगते हैं. यहां अकसर चीन की तरफ से निर्माण कार्य की सूचना मिलती रहती है. चीन के साथ लगती सीमा पर आईटीबीपी के जवान मुस्तैद रहते हैं. यहां आईटीबीपी की महिला जवान भी मोर्चा संभालती हैं. उन्हें हिम शेरनियां नाम दिया गया है.

यहां उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के तत्कालीन अध्यक्ष लेफ्टीनेंट जनरल एमएम नरवणे भी जून 2021 में हिमाचल आकर चीन के साथ लगती सीमा का दौरा कर चुके हैं. राज्य पुलिस के अधिकारी भी चीन सीमा (India China border) की पल-पल की अपडेट लेते हैं. इसकी रिपोर्ट राज्यपाल को भी सौंपी जाती है. फिलहाल, अब चौकसी की इस नई कड़ी में हिमाचल पुलिस के अफसरों को मंदारिन भाषा सिखाई जाएगी. प्लान तैयार है और जल्द ही इसे एग्जीक्यूट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने 'मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष' के लिए दिया अपना पहला वेतन

Last Updated :Jan 2, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.