ETV Bharat / state

Himachal Weather: मौसम को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 4:45 PM IST

प्रदेश में बिगड़ते मौसम को देखते हिमाचल पुलिस ने लोगों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. जिसमें पुलिस ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अनावश्यक यात्रा करने से परहेज करनी की अपील की है. (Himachal Police issued advisory)(Himachal Weather) (Weather Alert in Himachal)

Himachal Weather
मौसम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपा रहा है. मानसून सीजन में हो रही लगातार बारिश से आए जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं, लैंडस्लाइड और सड़क हादसों में लोगों की जान भी जा रही है. ऐसे में हिमाचल में बिगड़ते मौसम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी किया है. पुलिस ने मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया है कि मौसम विभाग शिमला ने 12 और 13 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. लगातार भारी बारिश के कारण कई सड़कें यातायात के लिए अभी भी बाधित है. नदी नालों में अचानक बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई जगह भूस्खलन होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होने के समाचार मिल रहे हैं. मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्थानीय और पर्यटकों को सुरक्षा के लिए परामर्श दिए जा रहे हैं.

Himachal Weather
हिमाचल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में ये अपील की गई है.

  • भारी बारिश के दौरान अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकलें, अनावश्यक यात्रा से बचें.
  • उन क्षेत्रों में रात में यात्रा करने से भी बचें, जहां सड़कें उचित नहीं हैं. क्योंकि अंधेरे में भूस्खलन और चट्टानें दिखाई नहीं देती हैं.
  • नदियों और नालों से दूर रहे.
  • जहां भूस्खलन का अंदेशा हो, उस जगह से दूर रहे.
  • बारिश मे सड़क पर पेड़ और पत्थरों के गिरने का खतरा बना रहता है. इसलिए वाहनों को सावधानी पूर्वक चलाएं.
  • गाड़ी चलाते समय कम दृश्यता में लो बीम (फोग) का उपयोग करे
  • बाढ़ वाली सड़कों पर गाड़ी चलाने के कोशिश न करें.
  • किसी भी आपातकालीन स्थिति, यात्रा संबंधी सलाह और सड़कों की स्थिति की जानकारी के बारे में जिला पुलिस सहायता कक्ष व 112 नंबर से संपर्क करें.

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि बीते महीने भारी बारिश के कारण बड़ा नुकसान हुआ था. जहां लोगों के घर बह गए, वहीं कई लोगों की जान भी गई थी. पुलिस ने रेस्क्यू अभियान के तहत कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था. उन्होंने कहा कुल्लू-मंडी में आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. वहीं, कई जगह बादल फटने से भी नुकसान हुआ है. सड़कों पर हो रहे लैंडस्लाइड से कई लोगों की जान जा रही है. ऐसे में सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है. इसी को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

ये भी पढ़ें: Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में 602 साल पुराने नालागढ़ किले का हिस्सा लैंडस्लाइड में गिरा, सामने आया लाइव वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.