ETV Bharat / state

हिमाचल में 97 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, यहां देखें सूची

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:38 PM IST

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 97 न्यायिक अधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी किए हैं. अनुलेखा तंवर न्यायिक अधिकारी (लीव/ट्रेनिंग रिजर्व) से न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर 4 हमीरपुर, मेघा शर्मा न्यायिक अधिकारी (लीव/ट्रेनिंग रिजर्व) को कोर्ट नंबर 2 सोलन, रितु सिन्हा न्यायिक अधिकारी (लीव/ट्रेनिंग रिजर्व) को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर 2 पालमपुर व श्रुति बंसल न्यायिक अधिकारी (लीव/ट्रेनिंग रिजर्व) को न्यायिक अधिकारी कोर्ट नंबर 8 शिमला लगाया गया है.

himachal-high-court-transferred-97-judicial-officers
फोटो.

शिमला: प्रदेश उच्च न्यायालय ने 97 न्यायिक अधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश जारी किए हैं. जिला एवं सत्र न्यायाधीशों में अरविंद मल्होत्रा को पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कांगड़ा, जेके शर्मा को हमीरपुर, राकेश कैंथला को मंडी, वीरेंद्र शर्मा को सोलन, आर.के. शर्मा को मंडी से स्थानांतरित कर निदेशक, एचपी न्यायिक अकादमी के पद पर भेजा गया है.

इसी तरह आरके चौधरी को सिरमौर, भूपेश शर्मा को ऊना, डीआर ठाकुर को डी एंड एसजे (एफ), शिमला, देवेंद्र कुमार को बिलासपुर, योगेश जसवाल को कांगड़ा, आरके तोमर को पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय शिमला व शरद कुमार लगवाल को चम्बा लगाया गया है. एडीजे पारस डोगर को पदोन्नत कर डीजे किन्नौर स्थित रामपुर, एडीजे जसवंत सिंह को पदोन्नत करने के पश्चात हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार (लिव ट्रेनिंग रिज़र्व ) लगाया गया है. इसी तरह एडीजे मदन लाल को पदोन्नत कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो सोलन में पीठासीन अधिकारी के पद पर लगाया है. अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों में हंसराज को नालागढ़, प्रीति ठाकुर को धर्मशाला , बरिंदर ठाकुर को किन्नौर भेजा गया है. फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो धर्मशाला के पीठासीन अधिकारी कृष्ण कुमार एडीजे के पद पर ऊना लगाया गया है.

जिया लाल आज़ाद को सरकाघाट भेजा गया है. फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो मंडी के पीठासीन अधिकारी अपर्णा शर्मा को ए डी जे -II शिमला लगाया है. एडी जे अनुजा सूद को सुंदरनगर तब्दील किया है. फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो सोलन की पीठासीन अधिकारी परवीन चौहान को स्पेशल जज सीबीआई शिमला तैनात किया है.

एडीजे प्रकाश राणा को चम्बा से फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो धर्मशाला के पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात किया है. एडीजे मंडी पंकज शर्मा को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो मंडी के पीठासीन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है. हिमाचल प्रदेश न्यायायिक अकादमी की निदेशक अबीरा बासु को सीजेएम सिरमौर लगाया है. प्रसाशनिक अधिकारी हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण गौरव महाजन को सीजेएम बिलासपुर तैनात किया है. प्रताप ठाकुर को शिमला, अरविंद कुमार को चम्बा, परविंदर सिंह अरोरा को हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी में उप निदेशक के पद पर शिमला भेजा है.

सीजेएम बिलासपुर हितेन्दर शर्मा को प्रशासनिक अधिकारी हिमाचल प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के पद पर लगाया है. सीजेएम होशियार सिंह वर्मा को सी जे एम लाहौल एवम स्पिति के पद पर भेजा है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारीओं में शीतल शर्मा को घुमारवीं, बसंत लाल वर्मा को कांगड़ा, अनिल कुमार को शिमला, गुरमीत कौर को ठियोग, अमित मंडयाल को सरकाघाट, मोहित बंसल को नालागढ़, नितिन मित्तल को हमीरपुर, नेहा दहिया को देहरा, संदीप सिंह सिहाग को ऊना, दिव्य ज्योति पटियाल को मंडी भेजा गया है.

निखिल अग्रवाल को शिमला, अक्षि शर्मा को सुंदरनगर, असलम बेग को नूरपुर, मनीषा गोयल को रोहड़ू, विवेक शर्मा को अम्ब और उपासना शर्मा को पौंटा साहिब तैनाती दी गयी है. एसीजेएम हकीकत ढांडा को सीपीसी हाईकोर्ट लगाया गया है. विभिन्न जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सचिवों के पद पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारीयों की तैनाती की गई है. इनमें हरमेश कुमार को बिलासपुर, धीरू ठाकुर को सिरमौर, सिद्धार्थ सरपाल को हमीरपुर, कपिल शर्मा को सोलन, विजय लक्ष्मी को कांगड़ा, सूर्य प्रकाश को मंडी भेजा गया है.

विक्रांत कौंडल को किन्नौर व अमरदीप सिंह को जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी कुल्लू का सचिव लगाया गया है. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारीओं में अशोक कुमार को देहरा, गीतिका कपिला को उना, गौरव कुमार को जयसिंहपुर, प्रशांत नेगी को करसोग, माधवी सिंह को कुल्लू, विशाल कौंडल को चम्बा, अंशु चौधरी को सोलन, प्रतिभा नेगी को शिमला में ही कोर्ट नम्बर 4 से कोर्ट नम्बर 3, अनिता शर्मा को हमीरपुर, जितेन्द्र कुमार को झंडूता, आकांक्षा डोगरा को चौपाल, विवेक कायथ को ज्वाली, कुलदीप शर्मा को शिलाई व उमेश वर्मा को तिस्सा भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग की आंखों के सामने बह गए बहू और पोता, बेटे को तलाश रही ये आंखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.