ETV Bharat / state

शिक्षक शून्य, सिर्फ चपरासी और क्लर्क के सहारे स्टोर रूम में चल रहा कुपवी कॉलेज, नाराज हाई कोर्ट ने दिए ये सख्त आदेश

author img

By

Published : May 29, 2023, 10:15 PM IST

शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के कुपवी डिग्री कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है. हाल ऐसे हैं कि कॉलेज चपरासी और क्लर्क के सहारे चल रहा है. अब पूरे मामले पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal High Court News
Himachal High Court News

शिमला: जिला शिमला के दूरदराज उपमंडल चौपाल का कुपवी डिग्री कॉलेज चपरासी और क्लर्क के सहारे चल रहा है. कॉलेज के पास अपनी इमारत नहीं है और ये समीप के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टोर रूम में चल रहा है. हाई कोर्ट ने इस स्थिति का स्वत संज्ञान लेते हुए सरकार को शिक्षकों के सभी आठ पद भरने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही प्रदेश के दूरदराज इलाकों में शिक्षकों की कमी पर नाराजगी जताई है.

अदालत ने कहा कि शहर के शिक्षण संस्थानों में जरूरत से अधिक टीचर हैं और दूरदराज के स्कूल-कॉलेज शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. जिला शिमला के कुपवी डिग्री कॉलेज में शिक्षकों के सभी आठ पद खाली करने के मामले में हुई सुनवाई में अदालत ने अपनी नाराजगी प्रकट की. अदालत ने राज्य सरकार को सभी पद भरने के लिए कहा और साथ ही अपने आदेश की अनुपालना रिपोर्ट भी तलब की है.

ऊपरी शिमला के चौपाल उपमंडल के कुपवी डिग्री कॉलेज में शिक्षकों के आठ पद खाली चल रहे हैं. हिमाचल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान पाया कि शहर के स्कूलों में जरूरत से अधिक शिक्षकों की तैनाती है. हाई कोर्ट ने अपने आदेश में सरकार से कहा कि वो शहर के उन शिक्षकों को दूरदराज के शिक्षण संस्थानों में तैनाती दे सकती है, जिनका सामान्य कार्यकाल पूरा हो चुका है. खंडपीठ ने सरकार की ओर से दाखिल की गई स्टेटस रिपोर्ट का अवलोकन करने के दौरान पाया कि डिग्री कॉलेज कुपवी में शिक्षकों के आठ पद मंजूर किए गए हैं. ये सभी स्वीकृत पद खाली पड़े हुए हैं.

इसी तरह कॉलेज में गैर शिक्षकों के दस पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से सिर्फ चपरासी के तीन और चौकीदार के दो पद भरे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने नवंबर 2021 में घोषणा की थी कि इस दूर-दराज उपमंडल में एक कॉलेज खोला जाएगा. पहले बैच को जुलाई 2022 में शुरू किया गया था. हालांकि कॉलेज में चपरासी और क्लर्क है, लेकिन कोई भी शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है. कॉलेज के पीटीए संघ ने दो निजी शिक्षकों को काम पर रखा है. यही नहीं, कुपवी डिग्री कॉलेज के पास अपनी खुद की इमारत भी नहीं है. कक्षाओं को पास के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टोर रूम में आरंभ किया गया था. स्कूल प्रबंधन इस स्टोर रूम को खाली करवाना चाहता है. खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 26 जून को तय की है.

Read Also- Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, जानें कब तक खराब रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.