ETV Bharat / state

Wild Flower Hall Dispute: राज्य सरकार वाइल्ड फ्लावर हॉल मामले को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ेगी- मुख्यमंत्री सुक्खू

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 10:39 PM IST

CM Sukhu On Wild Flower Hall Hotel Case:वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल के अधिग्रहण पर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की रोक के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने साफ कहा है कि कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे. बता दें, शनिवार को हाईकोर्ट ने सरकार के एक्जीक्यूटिव आर्डर पर स्टे लगा दिया था. मामले में अब मंगलवार को सुनवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर..

CM Sukhu On Wild Flower Hall Hotel Case
वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल मामले पर बोले सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान

शिमला: राजधानी शिमला के छराबड़ा स्थित होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल के अधिग्रहण पर हाई कोर्ट के रोक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि सरकार अपना हक लेकर रहेगी, इसके लिए कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश की संपदा को नुकसान हो इसका ख्याल रखना हिमाचल सरकार का दायित्व है. वॉइल्ड फ्लावर हॉल को लेकर पिछले 22 सालों से कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अच्छे वकील और तथ्य कोर्ट के समक्ष पेश किए गए. जिसके आधार पर हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई करते हुए सरकार के हक में फैसला दिया. बीते दिन सुबह साढ़े आठ बजे इसे टेक ओवर भी किया गया और ये निर्देश दिए कि जो गेस्ट रुके है उन्हें कोई परेशानी न हो, लेकिन कोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया. अब 21 नवंबर को अब दोबारा से मामला लगा है. उम्मीद है फिर से सरकार के हक में फैसला आएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पास सिर्फ पर्यटन और हाइड्रो है, जहां से आय होती है. प्रदेश को हाइड्रो में हक जो मिलना चाहिए उसको लेकर लड़ाई लड़ रही है और पर्यटन में जो हक बनता है, उसे लेकर रहेंगे. यह लड़ाई कानून भी लड़ेंगे और राजनीतिक भी लड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वॉइल्ड फ्लावर हाल होटल से 22 साल में एक भी पैसा जो 126 बिगो की लीज का मिलना चाहिए था वो नहीं मिला है. क्या यह हमारा अधिकार नहीं है, जो उनके साथ एग्रीमेंट किया है लीज का पैसा दिया नहीं. ऐसे में जो सरकार का हक बनता है वो लेकर रहेंगे.

बता दें कि शुक्रवार को सरकार की ओर से होटल को कब्जे में लेने के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए गए थे. कब्जे के कुछ ही घंटों के भीतर कंपनी हाइकोर्ट का रुख कर लिया. जिसके बाद कोर्ट ने होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल पर राज्य सरकार के कब्जे के आदेशों पर रोक लगा दी.

ये भी पढ़ें: वाइल्ड फ्लावर हाल होटल को कब्जे में लेने के सरकारी आदेश पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, यहां जानिए पूरा मामला

Last Updated : Nov 19, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.