ETV Bharat / state

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशी की खबर, दिवाली से पहले चार फीसदी डीए के पक्के संकेत, सीएम के शिमला लौटते ही जारी होंगे आदेश

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 11:32 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Himachal Government Employees DA: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को दिवाली पर तोहफा मिल सकता है. खबर है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार दीपावली से पहले 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता की किश्त जारी कर सकती है. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस सरकार दिवाली से पहले चार फीसदी डीए की किश्त जारी करेगी, इसके पक्के संकेत दिए हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कल यानी शुक्रवार को शिमला लौट रहे हैं. उनके शिमला पहुंचते ही डीए की किश्त को लेकर आदेश जारी हो जाएंगे. इस बार दिवाली रविवार को है. ऐसे में सोमवार को डीए की किश्त की खुशखबरी मिलने के आसार हैं. इस समय कर्मचारियों व पेंशनर्स का 12 फीसदी डीए बकाया है. इसमें से चार फीसदी जारी किया जाएगा. इस पर राज्य सरकार को करीब सवा चार सौ करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एम्स दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ के बाद कल शिमला लौट रहे हैं. वे एम्स से सीधे सफदरजंग हवाई अड्डे जाएंगे और वहां से शिमला के लिए उड़ान भरेंगे. डॉक्टर्स के अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह अब स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. मुख्यमंत्री व उनके परिवार ने शिमला में ही दिवाली का पर्व मनाने की इच्छा जताई थी. इस पर डॉक्टर्स की टीम उन्हें डिस्चार्ज करने पर राजी हो गई थी, लेकिन साथ ही आराम करने की सलाह भी दी है.

सीएम को अभी पब्लिक गैदरिंग से परहेज करने और हेक्टिक वर्क शेड्यूल में न जाने की सलाह दी गई है. यही कारण है कि सीएम सुखविंदर सिंह अनाडेल मैदान से सीधे ओक ओवर आएंगे और किसी से मुलाकात नहीं करेंगे. इस बीच, सीएम के शिमला लौटने से पहले मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. वित्त विभाग व अन्य विभागों के साथ बैठक में हुई चर्चा व मुद्दों को सीएम के समक्ष प्रेजेंट किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिवाली के लिए चार फीसदी डीए जारी करने को हरी झंडी दे दी है. चूंकि इस तरह की घोषणा सीएम का विशेषाधिकार है, लिहाजा राज्य सरकार का कोई अफसर इस पर बात नहीं कर रहा है, लेकिन ये इस बात के सौ फीसदी आसार हैं कि चार फीसदी डीए मिलने वाला है.

इधर, राज्य सरकार ने दिवाली से पहले 800 करोड़ रुपए के लोन का आवेदन किया है. दिवाली के बाद 15 नवंबर को ये रकम राज्य सरकार के खाते में आ जाएगी. राज्य सरकार इस लोन को 15 साल में चुकाएगी. इस लोन को 15 नवंबर 2038 तक चुकाना होगा. लोन के सरकार के खाते में आने से पहले ही चार फीसदी डीए दे दिया जाएगा. इस पर सवा चार सौ करोड़ रुपए के करीब खर्च होगा.

ये भी पढ़ें: दिवाली के ठीक एक दिन बाद फिर कर्ज लेगी सुखविंदर सरकार, क्या पूरी होगी कर्मचारियों की डीए वाली आस

Last Updated :Nov 10, 2023, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.