ETV Bharat / state

हिमाचल को 5600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, सीएम सुक्खू PM मोदी और गृह मंत्री से मांगेंगे मदद

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 8:37 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मदद के लिए पीएम मोदी और अमित शाह से मिलने का वक्त मांगा है. बता दें कि प्रदेश में 5600 करोड़ से अधिक के नुकसान का आकलन अभी तक किया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो).

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश को आपदा से 5600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार केंद्र से आपदा की अंतरिम राहत राशि की उम्मीद लगाए हुए है. मुख्यमंत्री अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर मदद मांगेंगे. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और अमित शाह से मिलने का वक्त मांगा है. हिमाचल में भारी बारिश के बाद आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की थी.

पीएम मोदी और अमित शाह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा की इस घड़ी में मदद करने का भरोसा दिया है. केंद्र की ओर से हिमाचल को करीब 360 करोड़ की राशि जारी की गई है जो कि हर साल मिलने वाली राशि का ही हिस्सा है. हिमाचल अलग से अंतरिम राहत राशि की मांग केंद्र सरकार से कर रहा है. हिमाचल में आई आपदा को लेकर केंद्र सरकार की एक टीम यहां का दौरा कर चुकी है. तीन दिनों तक इस टीम ने आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और नुकसान का पूरा ब्योरा जुटाया है. केंद्रीय टीम ने केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी है. केंद्र सरकार अब हिमाचल के लिए इसके आधार पर राहत राशि का ऐलान कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मानसून की बारिश में अबकी बार भारी नुकसान हुआ है. 5600 करोड़ से अधिक के नुकसान का आकलन अभी तक किया जा चुका है. प्रदेश में सड़कों, पानी की परियोजनाओं, बिजली सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है. हिमाचल की ओर से केंद्र सरकार से इसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की गई है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर प्रदेश के लिए आर्थिक मदद की मांग करेंगे.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में हुए नुकसान को देखते हुए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. इसके लिए मिलने का समय मांगा गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से अभी अंतरिम राहत राशि मिलने का इंतजार है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं. गडकरी के इस दौरे से हिमाचल को काफी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें- मदद करो सरकार! भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में 100 से ज्यादा घरों में आई दरारें, कईयों के पास रहने का ठिकाना नहीं

ये भी पढ़ें- Mandi News: घ्राण सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाढ़ से हो चुका है तबाह, 70 साल के बुजुर्ग ने किया जमीन देने का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.