ETV Bharat / state

हिमाचल ने केंद्र से मांगी वैक्सीन की सप्लाई, धनीराम शांडिल बोले- नियंत्रण में है स्थिति, घबराने की कोई जरूरत नहीं

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:12 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों साथ की समीक्षा बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों साथ की समीक्षा बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख एल. मंडाविया ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार के साथ आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर वर्चुअल मोड में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल सहित स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों ने भाग लिया.

शिमला: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. शुक्रवार को हुई इस बैठक में हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल भी वर्चुअली शामिल हुए थे. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी शिरकत की और राज्यों में कोरोना के मामलों से लेकर कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर चर्चा की.

हिमाचल ने की कोविड वैक्सीन की मांग: हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने केंद्र सरकार से राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति करने का आग्रह किया है ताकि प्रदेश की जनता को एहतियाती खुराक दी जा सके. धनी राम शांडिल ने राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान स्थिति की नियमित निगरानी कर रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति अभी नियंत्रण में है.

हिमाचल में पॉजिटिविटी रेट 6.6%: उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी लोगों को एहतियात बरतने की और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की जरूरत है. कर्नल धनी राम शांडिल ने बताया कि वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामले 1933 हैं, जबकि वर्तमान एक सप्ताह की पॉजिटिविटी दर 6.6 है. उन्होंने कहा कि रोजाना 5 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वर्तमान में अस्पताल में प्रवेश दर 0.9 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिदिन लगभग 5000 टेस्ट हो रहे हैं और पूरे देश में जनसंख्या के अनुसार औसत परीक्षण दर हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक है.

स्वास्थ्य विभाग तैयार: उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में पर्याप्त बेड की उपलब्धता के अलावा ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के साथ-साथ पूरे राज्य में पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जो किसी भी आपात स्थिति में भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि हिमाचल यह सुनिश्चित करेगा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार राज्य और जिला स्तर पर कोविड-19 समन्वय और समीक्षा बैठकें नियमित आधार पर आयोजित की जाएं.

हिमाचल में रोज आ रहे 300 नए केस: गौरतलब है कि हिमाचल में रोजाना औसतन 300 से ज्यादा ने केस आ रहे हैं. जिन राज्यों में रोजाना ज्यादा केस आ रहे हैं उनमें से हिमाचल भी है. फरवरी की शुरुआत में हिमाचल कोरोना मुक्त हो गया था लेकिन अब हिमाचल में करीब 2000 एक्टिव केस हैं. मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिले में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. मार्च महीने में इस साल कोरोना से पहली मौत होने के बाद अब तक 4 लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो चुका है.

ये भी पढे़ं: देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 11% से ज्यादा मामले सिर्फ हरियाणा और हिमाचल से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.