ETV Bharat / state

कुलदीप राठौर का बड़ा आरोप, कहा: मौत के आंकड़ों को छिपा रही है सरकार

author img

By

Published : May 28, 2021, 7:02 PM IST

himachal congress president
फोटो.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर निशाना साधा ह. कुलदीप राठौर ने सरकार को कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम करार दिया है. उन्होंने प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू पर भी सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही एलोपैथी के खिलाफ की गई टिप्पणी को उन्होंने निंदनीय बताया है और रामदेव को माफी मांगने को कहा है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सरकार पर कोरोना के मामलों और मौतों के आंकड़े को छुपाने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने सरकार को कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम करार दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का फैलना चिंता की बात है. यह सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. अब यह सरकार कोरोना प्रभावित लोगों व मृत्यु के आंकड़ों को छुपाने का पूरा प्रयास कर रही है. राठौर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई भी राहत नहीं दी है. उल्टा सरकार अपने टैक्स वसूली पर ज्यादा जोर दे रही है.

वीडियो.

कर्फ्यू का नहीं होता दिख रहा लाभ

कुलदीप राठौर ने कहा कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. कोरोना कर्फ्यू में केवल कुछ दुकानों को ही खोलने की अनुमति देना बीजेपी की दोहरी नीति है. इस आधे कर्फ्यू से आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं और इसका कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है. बीजेपी की नीतियों ने आज प्रदेश को आर्थिक संकट में डाल दिया है. देश में वैक्सीन की भारी कमी और कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने देश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी पोल खोल दी है.

रामदेव को फटकार

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा रामदेव की एलोपैथी पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में बाबा का वजन ही बड़ा है. रामदेव भाजपा का प्रचार करते हैं और उन्होंने एलोपैथिक डॉक्टरों का अपमान किया है जिसे सहन नहीं किया जा सकता है. सरकार को रामदेव के बयान पर देश के डॉक्टरों से माफी मांगनी चाहिए और हिमाचल सरकार को भी उन्हें जो जमीन दी है उसे वापिस लेना चाहिए.

हमीरपुर पहुंची कांग्रेस की 'राहत किट', कोरोना पीड़ितों में होगा वितरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.