ETV Bharat / state

'भ्रष्टाचार के चलते BJP ने बदली मंत्रियों की सीटें, सरकार के खिलाफ जल्द चार्जशीट लाएगी कांग्रसे'

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:33 PM IST

Congress National spokesperson Alka Lamba
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा

हिमाचल की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अब जल्द चार्जशीट लाने जा रही है. हालांकि इसका ऐलान कांग्रेस ने बहुत पहले ही कर दिया था, लेकिन अभी तक कांग्रेस चार्जशीट तैयार नहीं कर पाई है. कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि (Congress National spokesperson Alka Lamba) भाजपा सरकार के कुशासन ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस जल्द सबूतों के साथ चार्जशीट लाने वाली है. जिसमे पांच साल में किए भर्ष्टाचार को जनता के समक्ष रखा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अब जल्द चार्जशीट लाने जा रही है. हालांकि इसका ऐलान कांग्रेस ने बहुत पहले ही कर दिया था, लेकिन अभी तक कांग्रेस चार्जशीट तैयार नहीं कर पाई है. वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी अलका लांबा (Congress National spokesperson Alka Lamba) ने जल्द सबूतों के साथ चार्जशीट लाने का दावा किया है. शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान अलका लांबा ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस जल्द सबूतों के साथ चार्जशीट लाने वाली है. जिसमे पांच साल में किए भर्ष्टाचार को जनता के समक्ष रखा जाएगा. (Himachal congress Charge sheet against government).

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा.

उन्होंने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, जिसके चलते भाजपा को अपने मंत्रियों की ही सीटें बदलनी पड़ी. वहीं, कई मंत्रियों को तो टिकट तक नहीं दिया गया. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह इन चुनावों में पूरी तरह अंतर्कलह से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में बगावत के सुर मुखर हो रहे हैं और पार्टी के पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ रहे हैं. (Alka Lamba on Himachal BJP government).

अलका लांबा ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर परिवारवाद चरम पर है. विधानसभा चुनावों के लिए घोषित प्रत्याशियों की सूची में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने कहा कि धर्मपुर में जल शक्ति मंत्री के घर टिकट को लेकर द्वंद चल रहा है, वहीं चंबा सदर से एक महिला कार्यकर्ता का टिकट काट कर विधायक की पत्नी को दिया गया, जो कि एक कर्मठ महिला कार्यकर्ता का घोर अपमान है.

अलका लांबा ने कहा कि भाजपा ने अगर गत पांच सालों में विकास किया होता तो उन्हें आज अपने वर्तमान विधायकों के टिकट न काटने पड़ते और अपने मंत्रियों के चुनाव क्षेत्र न बदलने पड़ते. उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की विफलताओं को उजागर करता है. अलका लांबा ने कहा कि भाजपा हाईकमान का प्रदेश के नेतृत्व से विश्वास उठ चुका है, जिस कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्वयं यहां बागियों को मनाने के लिए बैठना पड़ रहा है और कार्यकर्ताओं को अनुशासन के नाम पर डराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जब सरकार रिमोट कंट्रोल पर हो और बैटरी कमजोर हो तो वह काम करना बंद कर देती है. जयराम ठाकुर भी एक कमजोर बैटरी हैं, जिसका रिमोट दिल्ली में रखा है.
अलका लांबा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और पूरी सहमति के साथ पार्टी प्रत्यशियों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे आएंगे. (Himachal assembly election 2022).

ये भी पढ़ें: चंबा की मानदेई और नोखी देवी के बनाए चोला डोरा को पहन केदारनाथ पहुंचे थे PM मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.