ETV Bharat / state

रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण में शामिल हुए सीएम सुक्खू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री को इस दिन हिमाचल आने का न्योता दिया

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 6:23 PM IST

CM Sukhu in Revanth reddy oath taking ceremony
CM Sukhu in Revanth reddy oath taking ceremony

CM Sukhu in Revanth reddy oath taking ceremony Telangana : गुरुवार को तेलंगाना की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में कांग्रेस और विपक्ष के कई बड़े चेहरे नजर आए. इस मंच पर कौन-कौन था, जानने के लिए पढ़ें

शिमला/हैदराबाद: तेलंगाना में बंपर जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को तेलंगाना की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हैदराबाद में हुआ. जहां रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी के साथ-साथ 12 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे. सीएम सुक्खू ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य नेताओं को हिमाचल आने का न्योता दिया है.

सीएम सुक्खू ने दी बधाई- तेलंगाना की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने से पहले सीएम सुक्खू ने रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें तेलंगाना में जीत और मुख्यमंत्री के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने की बधाई दी. सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया पर उनसे मुलाकात की तस्वीरें शेयर की. इसके बाद सीएम सुक्खू शपथ ग्रहण समारोह में तमाम गणमान्य अतिथियों के साथ मंच पर मौजूद रहे.

  • आज हैदराबाद में श्री रेवंत रेड्डी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ।श्री रेवंत रेड्डी को तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालने पर हार्दिक बधाई। मुझे पूरा विश्वास है श्री रेड्डी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तेलंगाना राज्य तेजी से प्रगति और खुशहाली की राह… pic.twitter.com/Xd99dbQNYd

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कार्यक्रम में कौन-कौन रहा मौजूद- इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कई नेता शामिल हुए.

  • नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेलंगाना पहुंचा।श्री रेवंत रेड्डी जी को इस जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
    मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी और तेलंगाना… pic.twitter.com/xSRMdqU2bE

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम सुक्खू ने दिया हिमाचल आने का न्योता- सीएम सुक्खू ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को हिमाचल आने और कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है. दरअसल 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर सरकार ने धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है. इस जश्न में शामिल होने के लिए हिमाचल सरकार की ओर से कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व समेत कई आला नेताओं और मुख्यमंत्रियों आदि को निमंत्रण दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस मनाएगी जश्न लेकिन नहीं आएंगे राहुल गांधी, जानें कौन-कौन आ सकता है मंच पर नजर

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गले की फांस बनेगी महिलाओं को 1500 रुपए वाली गारंटी, वादा पूरा न हुआ तो झेलना पड़ेगा नुकसान

Last Updated :Dec 7, 2023, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.