ETV Bharat / state

CM सुक्खू ने कनाडा के कैलगरी में हुए हिमाचली धाम कार्यक्रम में वर्चुअल की शिरकत, बोले- प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का प्रसार कर रहे प्रवासी हिमाचली

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 3:08 PM IST

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu
CM सुक्खू ने कनाडा के कैलगरी में हुए हिमाचली धाम कार्यक्रम में वर्चुअल की शिरकत

आज कनाडा में हिमाचली एसोसिएशन ऑफ अल्बर्टा, कैलगरी द्वारा आयोजित 'हिमाचली धाम' कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी भाग लिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे. पढ़ें पूरी खबर... (Himachali Dham Program in Canada) (Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu).

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से कनाडा में हिमाचली एसोसिएशन ऑफ अल्बर्टा, कैलगरी द्वारा आयोजित 'हिमाचली धाम' कार्यक्रम में भाग लिया. इसमें हिमाचल के पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों को परोसा गया और मधुर संगीत के साथ मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कनाडा में हिमाचली एसोसिएशन ऑफ अल्बर्टा, कैलगरी द्वारा आयोजित 'हिमाचली धाम' कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विदेशों में रह रहे हिमाचलियों को अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जीवंत संस्कृति के अग्रदूत के रूप में प्रवासी हिमाचली विश्व भर में प्रशंसनीय भूमिका निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को राज्य की परम्पराओं और संस्कृति से परिचित करवाने में इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण हैं और इससे युवा अपनी संस्कृति के प्रति और अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन विश्व भर में रह रहे हिमाचलियों और उनकी मातृभूमि के मध्य अटूट बंधन का भी प्रतीक हैं. उन्होंने प्रदेश से दूर रहने के बावजूद हिमाचल की संस्कृति के संरक्षण में एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की.

हिमाचली एसोसिएशन ऑफ अल्बर्टा के अध्यक्ष, अमित शर्मा ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से एसोसिएशन हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन के साथ-साथ भौगोलिक दूरियों को कम करते हुए हिमाचल के प्रवासियों और निवासियों के मध्य संबंधों को सुदृढ़ करता है. उन्होंने कहा कि कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कैलगरी में वार्षिक हिमाचली धाम के आयोजन ने हिमाचलियों को राज्य की समृद्ध परंपराओं, स्वादिष्ट व्यंजनों, मधुर संगीत और मनमोहक नृत्य के प्रदर्शन ने एकजुट किया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कनाडा के अल्बर्टा प्रांत से बड़ी संख्या में प्रवासी हिमाचली कैलगरी में एकत्र हुए.

ये भी पढ़ें- Anurag Thakur on Udhayanidhi comments: अनुराग ठाकुर बोले- सनातन धर्म था, है और रहेगा, कोई खत्म नहीं कर सकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.