ETV Bharat / state

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग आज, विंटर सेशन सहित सरकार के एक साल के कार्यकाल पर होगा मंथन, अफसरशाही में बदलाव की भी चर्चा

Himachal Cabinet Meeting: आज 1 दिसंबर को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है. कैबिनेट में सुखविंदर सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर समारोह की रूपरेखा तय की जाएगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

Himachal Cabinet Meeting
हिमाचल कैबिनेट मीटिंग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 6:42 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में आज शुक्रवार को शिमला में कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है. राज्य में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार को सत्ता संभाले एक साल का अर्सा होने जा रहा है. इस अवसर पर कांगड़ा जिले में एक साल के कार्यकाल से जुड़ा समारोह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. कैबिनेट मीटिंग में इस समारोह की रूपरेखा पर चर्चा होगी.

अफसरशाही में बदलाव की संभावना! वहीं, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों पर भी मंथन होगा. अफसरशाही में बदलाव को लेकर भी चर्चा होगी. कुछ जिलों के डीसी बदले जाने हैं. सत्ता संभालने के बाद सुखविंदर सिंह सरकार ने जिलों के डीसी बदलने से परहेज किया था. शिमला जिला सहित कुछ अन्य जिलों के डीसी बदले जाने की चर्चा है. कैबिनेट में इस पर सहयोगियों की राय ली जाएगी. चूंकि राज्य सरकार के मुख्य सचिव का दो दिसंबर से विदेश दौरे पर जाना प्रस्तावित है, इसलिए भी नौकरशाही में फेरबदल कैबिनेट मीटिंग के ऐन बाद संभावित है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक: विंटर सेशन धर्मशाला के तपोवन में 19 से 23 दिसंबर के मध्य होने जा रहा है. इस सेशन के लिए हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक 18 या फिर 19 दिसंबर को सत्र से ऐन पहले बुलाई जाएगी, लेकिन विधायक दल की बैठक शनिवार दो दिसंबर को भी संभावित है. कैबिनेट में इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी होंगे.

कैबिनेट में इन मुद्दों पर मंथन! हिमाचल सरकार पुलिस भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने की दिशा में विचार कर रही है. इसे 25 फीसदी से 30 फीसदी किया जाना प्रस्तावित है. मीटिंग में इस आशय के निर्णय पर मुहर लगेगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ ऐजेंडे भी मीटिंग में लाए जाएंगे. कर्मचारी चयन आयोग को लेकर सानन कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद कैबिनेट में आयोग को फंक्शनल करने पर विचार-विमर्श कर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा कुछ विभागों में नए पद भरने को मंजूरी मिलेगी.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां: हिमाचल प्रदेश में अब लोकसभा चुनाव की भी हलचल शुरू हो गई है. भाजपा की बात करें तो संगठन के तौर पर पार्टी साल भर किसी न किसी गतिविधियों में जुटी रहती है. कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी मुखिया प्रतिभा सिंह ने पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. कैबिनेट मीटिंग में भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा होगी. ओपीएस बहाली, सुख आश्रय योजना और आपदा प्रभावितों की त्वरित मदद जैसे फैसलों को भुनाया जाएगा.

चंबी मैदान में कांग्रेस सरकार का समारोह! बताया जा रहा है कि सरकार कांगड़ा जिले के चंबी मैदान में एक साल के समारोह के आयोजन पर विचार कर रही है. कैबिनेट में सहयोगियों की राय के बाद आयोजन स्थल को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा. साथ ही समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित करने संबंधी प्रस्ताव पास किया जाएगा. इसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर से दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सुख की सरकार का एक साल नजदीक, 1 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग में जश्न की तैयारियों पर होगी चर्चा, लिए जाएंगे कई फैसले

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू को लोगों से मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या रही वजह ?

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में आज शुक्रवार को शिमला में कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है. राज्य में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार को सत्ता संभाले एक साल का अर्सा होने जा रहा है. इस अवसर पर कांगड़ा जिले में एक साल के कार्यकाल से जुड़ा समारोह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. कैबिनेट मीटिंग में इस समारोह की रूपरेखा पर चर्चा होगी.

अफसरशाही में बदलाव की संभावना! वहीं, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों पर भी मंथन होगा. अफसरशाही में बदलाव को लेकर भी चर्चा होगी. कुछ जिलों के डीसी बदले जाने हैं. सत्ता संभालने के बाद सुखविंदर सिंह सरकार ने जिलों के डीसी बदलने से परहेज किया था. शिमला जिला सहित कुछ अन्य जिलों के डीसी बदले जाने की चर्चा है. कैबिनेट में इस पर सहयोगियों की राय ली जाएगी. चूंकि राज्य सरकार के मुख्य सचिव का दो दिसंबर से विदेश दौरे पर जाना प्रस्तावित है, इसलिए भी नौकरशाही में फेरबदल कैबिनेट मीटिंग के ऐन बाद संभावित है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक: विंटर सेशन धर्मशाला के तपोवन में 19 से 23 दिसंबर के मध्य होने जा रहा है. इस सेशन के लिए हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक 18 या फिर 19 दिसंबर को सत्र से ऐन पहले बुलाई जाएगी, लेकिन विधायक दल की बैठक शनिवार दो दिसंबर को भी संभावित है. कैबिनेट में इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी होंगे.

कैबिनेट में इन मुद्दों पर मंथन! हिमाचल सरकार पुलिस भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने की दिशा में विचार कर रही है. इसे 25 फीसदी से 30 फीसदी किया जाना प्रस्तावित है. मीटिंग में इस आशय के निर्णय पर मुहर लगेगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ ऐजेंडे भी मीटिंग में लाए जाएंगे. कर्मचारी चयन आयोग को लेकर सानन कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद कैबिनेट में आयोग को फंक्शनल करने पर विचार-विमर्श कर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा कुछ विभागों में नए पद भरने को मंजूरी मिलेगी.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां: हिमाचल प्रदेश में अब लोकसभा चुनाव की भी हलचल शुरू हो गई है. भाजपा की बात करें तो संगठन के तौर पर पार्टी साल भर किसी न किसी गतिविधियों में जुटी रहती है. कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी मुखिया प्रतिभा सिंह ने पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. कैबिनेट मीटिंग में भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा होगी. ओपीएस बहाली, सुख आश्रय योजना और आपदा प्रभावितों की त्वरित मदद जैसे फैसलों को भुनाया जाएगा.

चंबी मैदान में कांग्रेस सरकार का समारोह! बताया जा रहा है कि सरकार कांगड़ा जिले के चंबी मैदान में एक साल के समारोह के आयोजन पर विचार कर रही है. कैबिनेट में सहयोगियों की राय के बाद आयोजन स्थल को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा. साथ ही समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित करने संबंधी प्रस्ताव पास किया जाएगा. इसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक बार फिर से दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सुख की सरकार का एक साल नजदीक, 1 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग में जश्न की तैयारियों पर होगी चर्चा, लिए जाएंगे कई फैसले

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू को लोगों से मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या रही वजह ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.