ETV Bharat / state

Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 2:24 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आज बीजेपी ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

Himachal bjp Second candidates list released
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आज बीजेपी ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इससे पहले बुधवार को पार्टी ने 62 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. (Himachal bjp candidates list) (Himachal bjp candidates list 2022)

जिन 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है, उनमें देहरा विधानसभा सीट, ज्वालामुखा, कुल्लू, बड़सर, हरोली और रामपुर विधानसभा सीट शामिल है. देहरा से रमेश ध्वाला, ज्वालामुखा सी रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से माया शर्मा, हरोली से प्रो. रामकुमार और रामपुर विधानसभा सीट से कौल नेगी को पार्टी ने टिकट दिया है. (Himachal bjp Second candidates list released)

Himachal bjp Second candidates list released
फोटो.

इसमें देहरा और ज्वालामुखी से चुनाव लड़ते आए दो दिग्गजों की सीटें आपस में बदल दी गई है. पार्टी ने छह विधानसभा क्षेत्रों की टिकट होल्ड कर दिए थे, बताया जा रहा है कि इन जगह पर जिनके नाम पैनल में थे, उनको लेकर केंद्रीय चुनाव कमेटी ने दोबारा से चर्चा करने का फैसला लिया था. इनमें कांगड़ा से देहरा और ज्वालामुखी, ऊना से हरोली, कुल्लू सदर, रामपुर और हमीरपुर का बड़सर शामिल है.

भाजपा की दूसरी सूची में रामपुर से कौल नेगी का नाम तय किया गया है. यहां कौल नेगी का भारी विरोध हो रहा था. बीजेपी के दूसरे नेता एकजुट होकर उनको टिकट देने का भारी विरोध रहे थे. हालांकि अब पार्टी ने उनका नाम फाइनल कर दिया है. इसी तरह कुल्लू में टिकट पर महेश्वर सिंह और राम सिंह के बीच पेंच फंसा हुआ था. मगर पार्टी ने महेश्वर सिंह का नाम तय कर दिया है.

ज्वालामुखी से रविंद्र रवि को जबकि देहरा से रमेश ध्वाला को टिकट दिया गया है. देहरा से पार्टी में शामिल हुए निर्दलीय विधायक होशियार सिंह का पार्टी में रविंद्र रवि गुट भारी विरोध कर रहा था. यहां से बीते चुनाव में होशियार सिंह रविंद्र रवि के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे. रविंद्र रवि पूर्व सीएम प्रेमकुमार धूमल के करीबी हैं, इसके दोनों सीटों पर भी पेंच फसा हुआ था. लेकिन अब पार्टी ने रविंद्र रवि को ज्वालामुखी और जबकि रमेश ध्वाला को उनकी जगह देहरा भेजा गया है. ऊना के हरोली से भाजपा ने टिकट प्रो रामकुमार को दिया है. इसी तरह बड़सर में माया शर्मा का टिकट फाइनल किया गया है.

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Election 2022: 62 सीटों के लिए हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, इनका टिकट कटा

Last Updated : Oct 20, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.