ETV Bharat / state

छह सीटों पर मथापच्ची के बाद आज पूरे होंगे भाजपा के 68, फंसे पेंच को सुलझाने में छूटे पसीने

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 12:53 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. छह सीटों पर नाम फाइनल नहीं हो पाया था. उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी आज 6 सीटों पर उम्मीदरों की सूची जारी कर देगी. किन छह सीटों पर पेंच फंसने के कारण बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं हो पाई थी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(himachal bjp second candidates list)

himachal bjp second candidates list
हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट

शिमला: संगठनात्मक अनुशासन का दावा करने वाली भाजपा एक बार में ही सभी 68 सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला नहीं कर पाई है. पार्टी ने 62 उम्मीदवारों की लिस्ट तो जारी कर दी है, लेकिन छह सीटों पर मुसीबत में फंस गई है. हालांकि संसदयी बोर्ड में इन सीटों पर मंथन के बाद हाईकमान एक फैसले पर पहुंच चुका है. उम्मीद है कि आज यानी गुरुवार को किसी भी समय इन नामों की सूची जारी कर दी जाएगी. (Himachal BJP candidates list released)

भाजपा में इस समय शिमला जिला की रामपुर विधानसभा सीट, हमीरपुर की बड़सर, कांगड़ा जिला की देहरा और ज्वालामुखी, ऊना की हरोली विधानसभा सीट के अलावा कुल्लू सदर सीट शामिल है. हालांकि पार्टी संसदीय बोर्ड के समक्ष सभी सीटों को सिंगल पैनल में रखा गया था, लेकिन इन सीटों को होल्ड कर दिया गया है. अगर कांगड़ा की बात करें तो पहले ये तय किया गया था कि देहरा से रमेश ध्वाला को उतारा जाएगा. वे ज्वालामुखी से लड़ते आए हैं. (Himachal Assembly Elections 2022)

रविंद्र सिंह रवि जो कांगड़ा में भाजपा के कद्दावर राजपूत नेता हैं, उन्हें ज्वालामुखी भेजा जाए. रविंद्र रवि पिछला चुनाव हार गए थे और इसी साल भाजपा ने देहरा से निर्दलीय विधायक बने होशियार सिंह को पार्टी में शामिल किया था. ऐसे में पार्टी देहरा व ज्वालामुखी से रमेश ध्वाला, रविंद्र रवि, होशियार सिंह की उलझन में फंसी है. इसी बीच, होशियार सिंह दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर से भी मिले थे. (himachal bjp second candidates list)

वहीं, कुल्लू में महेश्वर सिंह के परिवार को लेकर असमंजस है. महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह बंजार से टिकट चाहते हैं. पार्टी ने महेश्वर सिंह से परिवार का ये मामला सुलझाने के लिए कहा तो महेश्वर ने संकेत दिया कि बेटा शायद ही मेरी बात माने. इस तरह भाजपा उलझन में फंसी है. ये भी संभव है कि पार्टी हाईकमान यहां से तीसरे विकल्प पर विचार करे. ये विकल्प पार्टी उपाध्यक्ष रामसिंह के रूप में हो सकता है. रामसिंह पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी हैं और पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. (himachal bjp candidates list 2022)

वहीं, रामपुर में भाजपा युवा नेता कौल नेगी को आगे बढ़ाना चाहती है. यहां से कौल नेगी प्रत्याशी हो सकते हैं. हरोली से राम कुमार को भाजपा टिकट मिल सकता है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आज यानी गुरुवार को किसी भी समय टिकटों का ऐलान हो सकता है. उधर, देहरा व ज्वालामुखी से क्रमश: रमेश ध्वाला व रविंद्र सिंह रवि तो मैदान में सक्रिय हो ही गए हैं.

वहीं, बड़सर सीट पर बलदेव शर्मा के परिवार व राकेश बबली परिवार के बीच पार्टी को निर्णय करना है. यहां से महिला प्रत्याशी को टिकट के पक्के चांस हैं, लेकिन देखना ये है कि बलदेव शर्मा की पत्नी माया शर्मा व स्व. राकेश बबली की पत्नी रमला शर्मा के बीच चयन करना है.

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Election 2022: 62 सीटों के लिए हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, इनका टिकट कटा

Last Updated :Oct 20, 2022, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.