ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनावों में 22 पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस 6 पर सिमटी : सुरेश कश्यप

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:21 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 22 नगर निकायों पर कब्जा हो चुका है जबकि कांग्रेस 6 पर सिमटकर रह गई है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में अपनी खुद की वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है. इन चुनावों में जिस प्रकार से भाजपा को भारी बहुमत मिल रहा है वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नीतियों पर मोहर है.

himachal bjp president suresh kashyap
हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप.

शिमला: हिमाचल भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा का 22 नगर निकायों पर कब्जा हो चुका है. उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में नगर परिषद देहरा, नगर परिषद नूरपुर, नगर परिषद नगरोटा बगवां और नगर पंचायत शाहपुर पर भाजपा ने अपना परचम फहरा दिया है.

इसी प्रकार जिला कुल्लू में नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर एवं नगर पंचायत बंजार, जिला चंबा में नगर परिषद चंबा, जिला हमीरपुर में नगर परिषद हमीरपुर एवं नगर पंचायत भोटा, जिला मंडी में नगर परिषद सुंदरनगर, जिला सोलन में नगर परिषद बद्दी, नगर परिषद नालागढ़, जिला शिमला में नगर पंचायत नारकंडा, नगर पंचायत जुब्बल, जिला बिलासपुर में नगर परिषद बिलासपुर, नगर पंचायत शाहतलाई, जिला ऊना में नगर परिषद संतोखगढ़, नगर पंचायत दौलतपुर, नगर पंचायत गगरेट, जिला सिरमौर में नगर परिषद नाहन, नगर पंचायत राजगढ़ में भाजपा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों विजय प्राप्त कर चुके हैं.

12 भाजपा समर्थित नगर परिषद

उन्होंने बताया कि अभी तक 10 नगर पंचायत एवं 12 भाजपा समर्थित नगर परिषद भाजपा की बन चुकी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर अब स्पष्ट करें कि कांग्रेस की स्थिति हिमाचल प्रदेश में क्या है, अब कांग्रेस के दावे कहां गए, उनके खुद के गृह क्षेत्र नारकंडा में नगर पंचायत में भाजपा का कब्जा हो गया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश पंचायती राज चुनावों में सभी दावे हवा-हवाई हो गए हैं. जिस प्रकार से चुनाव आगे बढ़ रहा है उसे स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा ने पंचायतीराज चुनावों में अपना बहुमत साबित किया है.

'कांग्रेस लड़ रही वर्चस्व की लड़ाई'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में अपनी खुद की वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है. इन चुनावों में जिस प्रकार से भाजपा को भारी बहुमत मिल रहा है वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नीतियों पर मोहर है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार उत्तम कार्य कर रही है और पिछले 3 वर्ष में सभी वर्गों का एक समान विकास हुआ है.

केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण योजनाओं का लाभ बूथ स्तर पर सभी घरों तक पहुंचा है. जिस प्रकार से यह प्रचंड बहुमत मिल रहा है इससे यह स्पष्ट होता है कि 2022 में एक बार फिर से भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश में बनने वाली है.

ये भी पढ़ें: चायल की वादियों में बसा है काली मंदिर, यहां पंचमुखी हनुमान और गणेश के साथ विराजमान हैं शिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.