ETV Bharat / state

बेमिसाल रहे भाजपा के आठ साल, PM मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुआ देश: सुरेश कश्यप

author img

By

Published : May 4, 2022, 9:31 AM IST

भाजपा सरकार जल्द ही अपना आठ वर्ष का कार्यकाल (Eight years of BJP government) पूरा करने जा रही है. भाजपा सरकार से इन आठ वर्षों का आकलन करते हुए हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि इन आठ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत मजबूत देश बनकर उभरा है. यही नहीं, पीएम मोदी की नीतियों से देश और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की संगठन क्षमता तथा नेतृत्व कुशलता से भाजपा राज में भारत महाशक्ति के रूप में पहचान बना रहा है.

ght years of BJP government) जा रही है. भाजपा सरकार से इन आठ वर्षों का आकलन करते हुए हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (
सुरेश कश्यप

शिमला: भाजपा सरकार जल्द ही अपना आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा करने (Eight years of BJP government) जा रही है. भाजपा सरकार से इन आठ वर्षों का आकलन करते हुए हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कहा कि इन आठ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत मजबूत देश बनकर उभरा है. यही नहीं, पीएम मोदी की नीतियों से देश और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की संगठन क्षमता तथा नेतृत्व कुशलता से भाजपा राज में भारत महाशक्ति के रूप में पहचान बना रहा है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि इस साल 26 मई को केंद्र में भाजपा को सत्तासीन हुए आठ साल हो जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. सुरेश कश्यप कहा कि 135 करोड़ की आबादी वाले देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में टीकाकरण एक ऐतिहासिक निर्णय है, मोदी जी के इस निर्णय के कारण, भारत दुनिया भर में प्रति 10 लाख टीकाकरण में अग्रणी रहा है और बहुत जल्दी हम लगभग सभी को टीका लगाने के लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जुलाई और अगस्त में टीकाकरण अभियान (Vaccination in Himachal) में तेजी लाने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए आयुष्मान भारत सीएपीएफ स्वास्थ्य देखभाल योजना, ग्राम उजाला योजना, पीएम गति शक्ति, रेल कौशल विकास योजना, पीएम-दक्षिण योजना, आरबीआई की मुद्रा प्रत्यक्ष योजना, एकीकृत लोकपाल योजना शुरू की हैं. इसके अलावा 7 हजार से अधिक गांवों में 4जी नेटवर्क की सुविधा से ग्रामीण भारत में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और दुनिया भर में देश की छवि खराब की है. देश में जब से पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली है, सरकार ने देश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया है. सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा कि तब केंद्र सरकार का दिया औद्योगिक पैकेज बाद में कांग्रेस ने गंवा दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है. सुरेश कश्यप ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में भाजपा फिर से सत्ता में आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.