ETV Bharat / state

बैक फुट पर है BJP, हिट विकेट होना तय: विक्रमादित्य सिंह

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 5:48 PM IST

Vikramaditya Singh Target BJP
विधायक विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल में भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के हाव-भाव से ही पता चल रहा है कि वह बैक फुट पर हैं. ये कोशिश पूरी कर रहे हैं कि जनता को बेवकूफ बना लें लेकिन बीजेपी के कई मंत्री हिट विकेट होने वाले हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भाजपा कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाती है वही, भाजपा आज खुद परिवारवाद के आधार पर टिकट दे रही है. विक्रमादित्य सिंह ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस 8 दिसंबर को प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.(Vikramaditya Singh Target BJP)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल गरमा गया है. प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने कई सिटिंग विधायकों के टिकट काटने के साथ ही मंत्रियों के क्षेत्र भी बदले हैं, जिस पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है, और भाजपा के टिकट वितरण से यह साफ हो गया है. (Vikramaditya Singh Target BJP)

उन्होंने कहा कि इनके एमएलए विधानसभा में जनता के मुद्दे नहीं उठा पाए, मंत्री परफॉर्म नहीं कर पाए, जिसके बाद टिकटों पर कैंची चलाई गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पांच से छह मंत्री हिट विकेट होने वाले हैं. जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. प्रदेश की जनता ने बीजेपी को हरिद्वार भेजने का मन बना लिया हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद का ढिंढोरा पिटती रहती है, लेकिन कई सीटों पर खुद परिवारवाद को देखते हुए टिकटें दे दी हैं. विक्रमादित्य सिंह ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस 8 दिसंबर को प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. (vikramaditya Singh on bjp list) (Himachal assembly elections)

वीडियो.
21 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन: हिमाचल कांग्रेस महासचिव और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 21 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे. इससे पहले वे सुबह 10 बजे शिमला के विधानसभा चौक से उपायुक्त कार्यालय तक विशाल रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. उन्होंने सभी लोगों से 21 अक्टूबर को भारी संख्या में जुटने की अपील की है. (Congress candidate from Shimla Rural)

ये भी पढ़ें: प्रदेश की सबसे हॉट सीट से मंत्री को हटा BJP ने 'चायवाले' को दिया टिकट, PM से तुलना पर क्या बोले संजय सूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.