ETV Bharat / state

हिमाचल के 6 जिलों में जमकर हुई बर्फबारी, पूरे सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम का हाल

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:37 PM IST

हिमाचल में फिलहाल लोगों को बारिश व बर्फबारी से राहत मिलने वाली नहीं है. शुक्रवार के अलावा पूरे सप्ताह मौसम खराब बना रहेगा.

hiamchal weather report till 14 January  2020
हिमाचल के 6 जिलों में जमकर हुई बर्फबारी

शिमलाः हिमाचल में फिलहाल लोगों को बारिश व बर्फबारी से राहत मिलने वाली नहीं है. शुक्रवार के अलावा पूरे सप्ताह मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

शुक्रवार को मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बाद 11 से 14 जनवरी तक फिर से बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. वही,12 जनवरी को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में दो दिन से बर्फबारी हो रही है. इस दौरान रोहतांग 180 कोकसर 120 जलोड़ी दर्रा 105 सोलंगनाला 60 डलहौजी 50 मनाली 45 शिमला 40 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है.

वीडियो रिपोर्ट.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटो के दौरान प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी हुई है और गुरुवार को भी कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. जिसके बाद मौसम साफ रहेगा और 11 जनवरी से फिर से मौसम खराब होगा.

बता दें कि दो दिन से शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी में जम कर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ-साथ बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है.

Intro:


हिमाचल में फिलहाल लोगो को बारिश बर्फ़बारी से राहत मिलने वाली नही है। गुरुवार को प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।शुक्रवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। जबकि 11 से 14 जनवरी तक दोबारा बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। 12 जनवरी के लिए प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में दो दिन से बर्फ़बारी हो रही है । इस दौरान रोहतांग 180 कोकसर 120 जलोड़ी दर्रा 105 सोलंगनाला 60 डलहौजी 50 मनाली 45 शिमला 40 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है।
Body:मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घण्टों के दौरान प्रदेश भर में बारिश और बर्फ़बारी हुई है।और गुरुवार को भी कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फ़बारी होगी जिसके बाद मौसम साफ रहेगा और 11 जनवरी से फिर से मौसम खराब होगा। उन्होंने कहा कि बर्फ़बारी के बाद प्रदेश में तापमान में भारी गिरवाट आई है और शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान माइनस में चल रहे है।

Conclusion:बता दे दो दिन से शिमला चम्बा कुल्लू, किनोर लाहुल स्पीति मंडी में जम कर बर्फ़बारी हो रही है। बर्फ़बारी के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई क्षेत्रों में बिजली गुल है। जबकि सड़के भी अवरुद्ध हो गई है ऐसे में लोगो की परेशानी बढ़ गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.