ETV Bharat / state

Himachal Monsoon: हिमाचल में फिर बारिश से भारी तबाही, नुकसान का आंकड़ा 7000 करोड़ के पार, 621 सड़कें बंद, 257 लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 8:10 AM IST

हिमाचल प्रदेश में बारिश के दौर के साथ तबाही का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्रदेश में मानसून के कारण अब तक 7 हजार करोड़ से ज्यादा नुकसान हो गया है. प्रदेशभर में विभिन्न इलाकों में सड़कें बंद हो गई है. पानी की परियोजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं. कई लोगों की बरसाती आफत में मौत हो चुकी है. (Himachal Monsoon Loss) (Himachal Weather)

Himachal Monsoon
हिमाचल में मानसून

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून तबाही मचा रहा है. प्रदेश में फिर से बारिश के साथ-साथ तबाही का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जिससे सड़कों, पानी की परियोजनाओं सहित निजी संपत्तियों को क्षति हो रही है. मानसून की बारिश में नुकसान का आंकड़ा 7000 करोड़ से पार गया है. यही नहीं प्रदेश में 9311 परिवारों के मकानों को भी क्षति पहुंची है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में 621 सड़कें बंद हो गई है. बारिश में होने वाले हादसों में अब तक हिमाचल में 257 लोगों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल में 621 सड़कें बंद: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से 7020 करोड़ का नुकसान अब तक हो चुका है. इसमें पीडब्ल्यूडी को 2248 करोड़ का नुकसान आंका गया है. भारी बारिश से प्रदेश में सैकड़ों सड़कों को नुकसान पहुंचा है. इनके अलावा 94 पुल भी क्षतग्रस्त हुए हैं और 19 पुल बाढ़ में बह गए. बीते दिन से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फिर से भारी बारिश हो रही है. जिससे सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है. हालांकि पीडब्ल्यूडी क्षतिग्रस्त सड़कों की बहाली में जुटा है, मगर बारिश के कारण फिर से सड़कें बंद हो रही हैं. प्रदेश में 621 सड़कें बंद हो गई है. इसमें 146 सड़कें पीडब्ल्यूडी शिमला जोन में बंद हैं, मंडी जोन के तहत 189 सड़कें, हमीरपुर जोन में भी 189 सड़कें और कांगड़ा जोन में भी 95 सड़कें बंद हैं.

Himachal Monsoon
बारिश और लैंडस्लाइड से टूटी सड़कें

IPH की करोड़ों की परियोजनाएं क्षतिग्रस्त: प्रदेश में भारी बारिश से जल शक्ति विभाग की पानी की परियोजनाएं भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग की 5191 हैंडपंपों सहित 15,858 परियोजनाओं को मानसून में क्षति पहुंची है. इनमें 8204 पेयजल परियोजनाएं हैं, जिनमें से करीब 7801 परियोजनाओं को अस्थाई तौर पर बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा सिंचाई की 2132 परियोजनाएं, फ्लड कंट्रोल की 203 व सीवरेज की 128 परियोजनाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. अब तक जल शक्ति विभाग को करीब अब तक 1668 करोड़ का नुकसान आंका गया है.

Himachal Monsoon
हिमाचल में भारी बारिश के बाद तबाही

प्रदेश में करोड़ों का नुकसान: वहीं, हिमाचल प्रदेश में अन्य विभागों में भी करोड़ों रुपयों का नुकसान आंका गया है. बिजली बोर्ड को करीब 1505 करोड़ रुपये का नुकसान, कृषि को करीब 256 करोड़ की क्षति और बागवानी को करीब 144 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग को 369 करोड़ की क्षति आंकी गई है और शिक्षा विभाग को करीब 118 का नुकसान हुआ है. स्वास्थ्य विभाग को भी 44 करोड़ के नुकसान की आशंका है और मत्स्य पालन विभाग को 13.91 करोड़ की क्षति इस बारिश में हुई है. प्रदेश में इनके अलावा अन्य विभागों को बरसात में करीब 82 करोड़ का नुकसान हुआ है.

Himachal Monsoon
भारी बारिश से सड़कें बनी तालाब

9311 परिवारों के आशियाने तबाह: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से लैंडस्लाइड और बाढ़ की स्थिति फिर से पैदा हो रही है, जिसकी चपेट में रिहायशी व अन्य आवास आ रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में 9311 परिवारों के आशियाने मानसून में क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 1376 मकान पूरी तरह तबाह हुए हैं. जबकि 7935 मकानों को भी क्षति पहुंची है. प्रदेश में 270 दुकानें और व्यापारिक संस्थान भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रदेश में मवेशियों की 2727 गौशालाएं भी बारिश में ढह गई. मानसून में विभिन्न हादसों में 257 लोगों की जानें भी गई हैं जबकि 290 जख्मी हुए हैं.

ये भी पढे़ं: Sirmaur News: नाहन के कंडईवाला में फटा बादल, पहाड़ी से आए सैलाब ने मचाई तबाही, महिला के दबने की भी आशंका, 27 स्कूली बच्चे सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.