Himachal Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

Himachal Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?
Lady Constable Arrested In Crypto Fraud Case: क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड में हमीरपुर की एक महिला कॉन्स्टेबल को एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि महिला कॉन्स्टेबल के घर पर एसआईटी ने 29 अक्टूबर को रेड की थी. वहीं, छापेमारी के दौरान महिला कॉन्स्टेबल के घर से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य रिकॉर्ड भी एसआईटी ने अपने कब्जे में लिया था. पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: हिमाचल में बहुचर्चित क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में एसआईटी ने हमीरपुर में बड़ी कार्रवाई की है. हमीरपुर में एसआईटी की टीम ने महिला पुलिस कांस्टेबल ज्योति कुमारी को गिरफ्तार किया है. एसआईटी ने कुछ दिन पहले ही क्रिप्टो करेंसी मामले में ज्योति के घर से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया था. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद महिला कांस्टेबल को पुलिस चौकी से लाइन हाजिर किया गया था. शनिवार को हमीरपुर पुलिस के द्वारा ही ज्योति को हमीरपुर पुलिस स्टेशन में लाया गया. बताया जा रहा है कि यहीं पर महिला कांस्टेबल को क्रिप्टो करेंसी के नाम पर किए गए फ्रॉड के मामले में एसआईटी के हवाले किया गया है.
बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल ज्योति पर क्रिप्टो करेंसी में लोगों से निवेश करवाने का आरोप था. जिसको लेकर पिछले दिनों लेडी कॉन्स्टेबल के हमीरपुर जिला के मोरसू सुल्तानी स्थित घर में छापेमारी की गई थी. उस दौरान टीम ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए थे. इस क्षेत्र में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की शिकायतें स्थानीय पुलिस और एसआईटी को मिली है. इस बाबत साइबर सेल मध्य जोन मंडी में ठगी के पीड़ितों ने शिकायत दर्ज करवाई थी. अब इस मामले में प्रदेश सरकार की तरफ से गठित एसआईटी की ओर से सभी शिकायतों को जिला पुलिस की ओर से कंपाइल करने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है. हमीरपुर जिले में विभिन्न स्थानों में इस सिलसिले में केस दर्ज हुए हैं और अभी तक रिकॉर्ड में करीब 15 करोड़ का फ्रॉड सामने आया है जबकि अभी भी कई शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं.
हमीरपुर एसपी डॉ. आकृति शर्मा का कहना है कि इस मामले में गठित एसआईटी की तरफ से कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि लेडी कांस्टेबल ज्योति कुमारी अरेस्ट हुई हैं. गौरतलब है कि हमीरपुर जिले में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों रुपए का फ्रॉड सामने आया है और इसमें पुलिस कर्मचारियों के संलिप्प्त होने का खुलासा हुआ है. आने वाले दिनों में हमीरपुर में इस सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
