ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव में अबकी बार जनरल वोटर 5.37 लाख बढ़े, वोटिंग करने वालों की संख्या में 4.33 लाख का इजाफा

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 8:28 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 5:14 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में आम मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में आम मतदाताओं (जनरल वोटर) की संख्या 5.37 लाख बढ़ी है. हिमाचल के मुख्य निवार्चन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि अबकी बार आम मतदाताओं की संख्या में 10.73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हिमाचल में मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से चलाई गई मुहिम का असर हुआ है. 2022 के विधानसभा चुनावों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 5.37 लाख जबकि मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या में 4.33 लाख की वृद्धि हुई है. पढ़ें, पूरी खबर... (Himachal Assembly Elections 2022) (Himachal Election 2022 Result) (General voters increased in Himachal)

General voters increased in Himachal
हिमाचल में मतदाताओं की संख्या बढ़ी

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों में अबकी बार आम मतदाताओं (जनरल वोटर) की संख्या 5.37 लाख बढ़ी है, जबकि मतदाधिकारी करने वालों की संख्या में 4.33 लाख की इजाफा हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में 2022 के विधानसभा चुनावों में आम मतदाताओं की संख्या में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले विधानसभा चुनावों में यह संख्या 49.88 लाख थी, जो अबकी बार बढ़कर 55.25 लाख हो गई. इस संख्या में 18 से 19 वर्ष की आयुवर्ग के 1.93 लाख नए मतदाता भी शामिल हैं. (General voters increased in Himachal) (Himachal Pradesh elections result 2022)

हिमाचल के मुख्य निवार्चन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि अबकी बार आम मतदाताओं की संख्या में 10.73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि 2017 के विधान सभा चुनावों में आम मतदाताओं (सर्विस वोटर और पोलिंग ड्यूटी स्टाफ के मतदाताओं के पोस्टल बैलेट को छोड़कर ) यानी जनरल वोटर में से कुल 37.27 लाख लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था, जबकि इन चुनावों में कुल 41.60 लाख लोगों ने मतदान किया. इस तरह से मतदान प्रतिशतता में 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 5.37 लाख जबकि मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या में 4.33 लाख की वृद्धि हुई है. (Himachal Chief Electoral Officer Manish Garg)

मनीष गर्ग ने कहा कि इस विश्लेषण के माध्यम से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 2017 के बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में नए पंजीकृत मतदाताओं की मतदान प्रतिशतता लगभग 80.5 रही. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की जागरूकता के लिए उत्सव कार्यक्रम और राज्यव्यापी चुनाव जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में नए मतदाताओं के नामांकन और मत प्रतिशतता में वृद्धि हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि 'हर वोट मायने रखता है' और 'कोई भी मतदाता पीछे ना छूटे' के संकल्प को पूरा करने की दिशा में प्रदेश में विशेषकर युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 2524 चुनाव साक्षरता क्लब और 7881 चुनावी पाठशालाओं का भी गठन किया गया. (Himachal Pradesh Election 2022) (Himachal Assembly Elections 2022)

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जनता तोड़ती रही है कद्दावर नेताओं का गुरूर, कैबिनेट मंत्री हैं तो गारंटी नहीं कि चुनाव जीतेंगे जरूर

ये भी पढ़ें: हिमाचल नतीजों से पहले कांग्रेस में सरगर्मी तेज, सीएम पद के लिए अभी से लॉबिंग!

Last Updated : Nov 29, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.