ETV Bharat / state

शिमला में आज से 5G जी, सीएम सुखविंदर सिंह जिओ नेटवर्क को करेंगे लॉन्च

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:56 AM IST

पहाड़ों की रानी शिमला में आज 5G जी सुविधा की शुरुआत होगी. सीएम सुखविंदर सिंह जिओ के नेटवर्क को लॉन्च करेंगे. कुछ दिनों बाद यह सुविधा बिलासपुर और हमीरपुर में भी मिलना शुरू हो जाएगी.

शिमला में आज से फाइव जी
शिमला में आज से फाइव जी

शिमला: मोबाइल डेंसिटी में देश भर में प्रमुख स्थान रखने वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल की राजधानी शिमला में अब 5G जीसुविधा मिलेगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से जिओ नेटवर्क की इस सुविधा को लॉन्च करने वाले हैं. मंगलवार को शिमला में एक समारोह में इसे लॉन्च किया जाना है. हिमाचल की राजधानी शिमला के बाद इस सुविधा का विस्तार बिलासपुर व हमीरपुर में भी होगा. लॉन्चिंग समारोह में फाइव जी नेटवर्क के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

कुछ दिनों बाद नादौन में फाइव जी: कंपनी इसे लेकर एक डेमोस्ट्रेशन भी देगी. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन में भी फाइव जी सुविधा मिलेगी. कंपनी के पदाधिकारी कपिल आहूजा के अनुसार जहां भी ये सुविधा लॉन्च की जा रही है, वहां हाई स्पीड इंटरनेट व फाइव जी के अन्य लाभ मिलेंगे. जो उपभोक्ता अपने मोबाइल में जिओ की सर्विस प्रयोग करते हैं, उन्हें आज से ही बिना किसी अतिरिक्त लागत के अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. कंपनी के अनुसार इस साल के अंत तक हर शहर में व तहसील स्तर पर जिओ फाइव जी की कवरेज मिलेगी.

शिमला में लॉन्चिंग उपयुक्त: प्रदेश की राजधानी शिमला इस सुविधा की लॉन्चिंग के लिए सबसे उपयुक्त है. जिओ के अनुसार कंपनी के जो उपभोक्ता जिओ की सिम प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें अन्य सिम लेने की आवश्यकता नहीं है. पहले वाली सिम को ही सेटिंग बदल कर प्रयोग किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पहले एक अन्य निजी कंपनी एयरटेल ने भी फाइव जी सेवा शुरू की थी.

हिमाचल में मोबाइल और सिम कार्ड ज्यादा: हिमाचल प्रदेश में वैसे भी मोबाइल डेंसिटी का रिकार्ड देश भर में सबसे बेहतर है. यहां एक व्यक्ति के पास एक से अधिक मोबाइल व सिम कार्ड हैं. प्रदेश में करीब 92 लाख सिम कार्ड प्रयोग होते हैं, जबकि यहां की जनसंख्या 70 लाख है. हिमाचल की मोबाइल मोबाइल डेंसिटी सौ फीसदी से भी अधिक है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.