ETV Bharat / state

लुहरी परियोजना की धूल से तबाह हो रहे बागवानों के सेब, 12 अप्रैल को होगा सम्मेलन: राकेश सिंघा

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:47 PM IST

CPIM MLA Rakesh Singha.
सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा.

प्रदेश में किसानों और भगवानों के मुद्दे को लेकर माकपा नेता और ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिंघा का कहना है कि लुहरी परियोजना (Rakesh Singha on Luhri Project) की धूल से बागवानों के सेब तबाह हो रहे हैं. सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा (CPIM MLA Rakesh Singha) ने सरकार और एसजेवीएन को चेताया है कि अगर 12 अप्रैल को होने वाले किसानों बागवानों का सम्मेलन सरकार बाधा बनती है, तो ये अच्छा नहीं होगा.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में किसानों और भगवानों के मुद्दे को लेकर माकपा नेता और ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिंघा का कहना है कि लुहरी परियोजना (Rakesh Singha on Luhri Project) की धूल से बागवानों के सेब तबाह हो रहे हैं. सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा (CPIM MLA Rakesh Singha) ने सरकार और एसजेवीएन को चेताया है कि अगर 12 अप्रैल को होने वाले किसानों बागवानों का सम्मेलन सरकार बाधा बनती है, तो ये अच्छा नहीं होगा.

सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा.

उन्होंने कहा कि परियोजना (SJVN Luhri Project) से किसानों की सेब की फसल तबाह हो गई है. इन दिनों सेब में फ्लावरिंग (Flowering of apples) हुई है. वहीं, प्रॉजेक्ट की धूल के चलते फसल तबाह हो रही है. ऐसे में प्रोजेक्ट को बंद किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के कारण 10 किलोमीटर तक की किसानी खतरे में पड़ गई हैं. उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को स्थानीय गांवों और पंचायत प्रतिनिधि एक सम्मेलन (Farmers and orchardists conference) करने जा रहे हैं. जिसमें प्रोजेक्ट के कारण होने वाले नुकसान के बारे में मुआवजे दिलाने को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: एसपी शिमला से मिले विधायक राकेश सिंघा, उठाई ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.