ETV Bharat / state

हिमाचल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, अब तक 2 लाख से अधिक लोग हुए स्वस्थ

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 9:44 PM IST

concept
concept

हिमाचल में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,491 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी अब एक हजार से नीचे हो गए हैं.

शिमला: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने हिमाचल को गहरे जख्म दिए हैं. मई महीने में ये जख्म और भी दुखद साबित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में अकेले मई महीने में कोरोना से 1643 लोगों की मौत हुई थी. पीड़ा की बात है कि पिछले साल से अप्रैल महीने तक इतनी मौतें नहीं हुई थीं, जितनी अकेले मई महीने में हो गई. वहीं, अब राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हुआ है. हिमाचल में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस भी अब एक हजार से नीचे हो गए हैं.

प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 125 मामले सामने आए हैं जबकि 163 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,491 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से लौटे CM जयराम ठाकुर, PM से क्या हुई बातचीत? पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल में अब तक 2 लाख 4 हजार 516 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 36 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी एक हजार से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 969 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 4 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.


प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की बात करें तो जिला बिलासपुर में अभी तक 58 लोग कोरोना संक्रमित हैं. चंबा में 258 लोग अभी भी संक्रमित हैं. हमीरपुर में 45 लोग संक्रमित हैं. कांगड़ा में 142 लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. किन्नौर में अब केवल 13 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, कुल्लू में 48 लोग संक्रमित हैं. लाहौल-स्पीति में संक्रमितों की संख्या कम होकर 10 पहुंच गई है. मंडी में 162 लोग अभी तक कोरोना महामारी से संक्रमित हैं. राजधानी शिमला में अभी तक 149 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, जिला सिरमौर में सबसे कम केवल 5 मामले रह गए हैं. जबकि सोलन में 50 लोग अभी भी संक्रमित हैं और ऊना में 29 कोरोना संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें: परीक्षा फॉर्म न भरने वाले विद्यार्थी भी दे पाएंगे पेपर, तकनीकी विश्वविद्यालय ने दी राहत

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मंडी में सात मील के पास कार पर गिरी चट्टान, NH-21 पर आवाजाही बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.