ETV Bharat / state

कोविड पॉजिटिव छात्र भी दे पाएंगे UG परीक्षाएं, 13 अगस्त तक देनी होगी जानकारी

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 9:36 PM IST

covid positive students will be able to give UG exams
covid positive students will be able to give UG exams

यूजी परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव छात्रों की परीक्षाएं भी करवाई जाएगी. वहीं परीक्षाओं के संबंध में कोरोना संक्रमित छात्र और क्वारंटाइन छात्रों को अपनी जानकारी 13 अगस्त तक कॉलेज के पास मुहैया करवानी होगी.

शिमला: कोविड संकट के बीच में यूजी परीक्षाओं को करवाए जाने पर छात्र संगठन विरोध पर उतर आए हैं. वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव छात्रों की परीक्षाएं भी करवाई जाएंगी. शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश जिला उप निदेशकों और कॉलेज प्रिंसिपल को जारी कर दिए गए हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमित छात्र और क्वारंटाइन छात्रों को अपनी जानकारी 13 अगस्त तक कॉलेज के पास मुहैया करवानी होगी, जिससे उनकी परीक्षा करवाने के लिए उचित प्रबंध किए जा सके. इस तरह की छात्रों की परीक्षा लेने के लिए कॉलेजों में अलग से कमरे चिन्हित किए जाएंगे. वहीं, छात्रों को परीक्षा केंद्र तक लाने के लिए एंबुलेंस का भी इंतजाम किया जाएगा. जिससे छात्रों को सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक लाया जा सके.

शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षा करवाने के लिए जिस स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, उन्हें पीपीई टिकट भी मुहैया करवाई जाएगी. वहीं, जिस कमरे में इन छात्रों की परीक्षा ली जाएगी उन कमरों के बाहर लाल रंग का रिबन लगाया जाएगा. जिससे स्टाफ और अन्य छात्रों को इसकी जानकारी हो सके कि उन्हें उस कमरे में नहीं जाना है. सभी कॉलेजों में इस तरह के इंतजाम किए जाएंगे, जिससे छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं करवाई जा सके.

गौर रहे कि एचपीयू की तरफ से 17 अगस्त से यूजी की परीक्षाएं प्रदेश के 137 परीक्षा केंद्रों में करवाई जा रही हैं. कोविड-19 के बीच में करवाई जा रही इन परीक्षाओं के लिए एमएचआरडी की ओर से जारी की गई एसओपी के आधार पर ही पूरी व्यवस्था परीक्षा केंद्रों में की गई है.

वहीं, छात्रों के लिए यह सुविधा भी दी गई है कि अगर वह अपने घर के पास के किसी कॉलेज में ही परीक्षा देना चाहते हैं तो वह ऐसा कर सकते हैं. कॉलेज को इस बात की सूचना दूसरे कॉलेज को देनी होगी कि उनके कॉलेज का छात्र दूसरे कॉलेज में परीक्षा देना चाहता है. वहीं, छात्रों को अपने संकाय से संबंधित कोर्स की जानकारी भी हासिल करनी होगी.

ये भी पढ़ें: CM ने जयसिंहपुर विधानसभा को दी सौगातें, करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

Last Updated :Aug 8, 2020, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.