ETV Bharat / state

ठियोग बाजार में 386 व्यापारियों के कोरोना टेस्ट, 5 पाए गए संक्रमित

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:55 PM IST

रामपुर और रोहड़ू बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद ठियोग में भी बाजार के व्यापारियों के टेस्ट लेने का प्रशासन ने निर्णय लिया. इसी के तहत आज ठियोग बाजार में मुख्यत दूध, सब्जी, ढाबा और होटलों सहित सैलून व्यापारियों के टेस्ट सिविल अस्पताल में लिए गए. इस दौरान ठियोग अस्पताल में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सभी को कारोना के नियमों का पालन करने के साथ मास्क और उचित दूरी रखने को कहा. वहीं, 386 से ज्यादा व्यापारियों के टेस्ट लिए गए जिसमें 5 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए, जबकि 381 के टेस्ट निगेटिव आये हैं.

Corona test of 386 traders in Theog market
फोटो.

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कारोना के मामले को लेकर ठियोग प्रशासन भी अब हरकत में आ गया है. रामपुर और रोहड़ू बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद ठियोग में भी बाजार के व्यापारियों के टेस्ट लेने का प्रशासन ने निर्णय लिया.

इसी के तहत आज ठियोग बाजार में मुख्यत दूध, सब्जी, ढाबा और होटलों सहित सैलून व्यापारियों के टेस्ट सिविल अस्पताल में लिए गए. इस दौरान ठियोग अस्पताल में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सभी को कारोना के नियमों का पालन करने के साथ मास्क और उचित दूरी रखने को कहा.

वीडियो.

सिविल बीएमओ मतियाना डॉ. राजेन्द्र टेक्टा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब ठियोग के मुख्य बाजारों की सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज 386 से ज्यादा व्यापारियों के टेस्ट लिए गए जिसमें 5 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए, जबकि 381 के टेस्ट निगेटिव आये हैं.

पॉजिटिव आए लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा जाएगा

उन्होंने कहा कि बाजार में लोगों की भारी भीड़ के चलते ये टेस्ट कराने जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आए लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा जाएगा और साथ ही उनके सम्पर्क में आए लोगों की डिटेल भी निकाली जाएगी. जिससे सबकी ट्रेसिंग हो सके.

वहीं, अस्पताल में बहुत ज्यादा व्यापारियों के आने से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाया और व्यवस्था के अभाव में कई व्यापारियों ने व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा उन्होंने कहा कि एक साथ पूरे बाजार के टेस्ट अलग-अलग टाइम पर होने चाहिए थे. जिससे इतनी भीड़ न हो. उन्होंने कहा कि ऐसी भीड़ में किसी के भी संक्रमित आने से स्थिति और खराब हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.