ETV Bharat / state

BJP उम्मीदवार कौल नेगी के एससी सर्टिफिकेट पर उठे सवाल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 6:23 PM IST

कांग्रस पार्टी ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी कौल नेगी (BJP candidate from Rampur Kaul Negi) के एससी सर्टिफिकेट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इस संबंध में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कौल नेगी पर कार्रवाई की मांग उठाई है. पढ़ें पूरी खबर...

BJP उम्मीदवार काल नेगी
BJP उम्मीदवार काल नेगी

शिमला: रामपुर विधानसभा क्षेत्र (Rampur Assembly Constituency) से बीजेपी के प्रत्याशी कौल नेगी (BJP candidate from Rampur Kaul Negi) के नामांकन पर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, कौल नेगी ने आरक्षित रामपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए जो सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए हैं, उस पर हिमाचल कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. इससे पहले कौल नेगी के नामांकन पर आपत्ति को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की जा चुकी है. वहीं, कांग्रेस लीगल सेल ने अब इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की है और नामंकन रद्द करने की मांग उठाई है.

हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी के नामांकन पर सवाल खड़े किए हैं. प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि कौल नेगी मूल रूप से किन्नौर के रहने वाले हैं. ऐसे में वे अनुसूचित जनजाति के लाभ लेने के योग्य हो जाते हैं, लेकिन नेगी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रामपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए जो सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया है, वह रामपुर प्राधिकरण अधिकारी से लिया है. जबकि यह सर्टिफिकेट निचार से लिया जाना था. क्योंकि वह मूल रूप से निचार में रहते हैं.

कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह.

प्रणय प्रताप ने कहा कि कौल नेगी ने 16 अगस्त, 2022 को रामपुर से यह सर्टिफिकेट प्राप्त किया था. इससे साफ होता है कि उन्होंने केवल चुनाव लड़ने की मंशा से ही यह सर्टिफिकेट लिया है. ऐसे में हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने चुनाव आयोग से कौल नेगी पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: 1 Seat 2 Minute: क्या रामपुर में इस बार बदलेगा रिवाज? खिलेगा कमल या फिर कांग्रेस का ही रहेगा राज

Last Updated : Oct 28, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.