ETV Bharat / state

15 अक्टूबर को होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 8:00 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए 15 अक्तूबर को कांग्रेस पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. 15 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित होगी. राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में टिकटों पर मंथन किया (Congress central election committee meeting) जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal congress candidate list 2022
Himachal congress candidate list 2022

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए 15 अक्तूबर को कांग्रेस पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. 15 अक्टूबर को दिल्ली में शाम चार बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित होगी. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में टिकटों पर मंथन किया जाएगा. केंद्रीय चुनाव समिति की यह दूसरी बैठक है. इससे पहले सितंबर महीने में पहली बैठक आयोजित हुई (Congress central election committee meeting) थी, जिसमें 40 सीटों पर टिकटें लगभग तय कर दी थी.

इनमें कुछ एक सीटों पर विवाद हुआ था. जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने इन सीटों पर दोबारा चर्चा करने को कहा था. वहीं, प्रदेश चुनाव समिति (Himachal congress screening committee meeting) ने चर्चा के बाद इन सीटों पर पैनल बनाकर इसे दोबारा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के लिए था, जो 15 अक्टूबर को होनी है. बैठक में विवादित सीटों पर नए सिरे से चर्चा की जाएगी. इसमें सर्वे रिपोर्ट को भी देखा जाएगा. इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. वहीं, बैठक बाद उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी हो (Himachal congress candidate list 2022) सकती है. (Himachal assembly election 2022)

बता दें कि बुधवार को सोलन में कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली भी होनी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा इस रैली को संबोधित (Priyanka gandhi rally in solan) करेंगी. इस रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे. रैली के बाद ये सभी नेता दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके अलावा टिकट के तलबगार पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हार से डर रही है भाजपा, इसलिए हर जिले में करवा रही प्रधानमंत्री के दौरे: प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.