ETV Bharat / state

HPSEB Employees के साथ सीएम सुक्खू ने की बैठक, बिजली कर्मचारियों को दिया OPS बहाली का भरोसा, अन्य मांगों पर भी भरी हामी

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 7:45 PM IST

HPSEB Employees के साथ सीएम सुक्खू ने की बैठक
HPSEB Employees के साथ सीएम सुक्खू ने की बैठक

HPSEB के कर्मचारियों ने ओपीएस की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के साथ बैठक करके उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया है. आखिर क्या थी हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की मांगें और मुख्यमंत्री ने क्या आश्वासन दिया (Himachal Electricity Board Employees)

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन जल्द बहाल कर दी जाएगी. हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन की ओक ओवर में मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक हुई. शनिवार को हुई इस बैठक में बिजली कर्मचारियों की अन्य मांगों पर भी मुख्यमंत्री ने हामी भरी है.

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री के साथ उनके सरकारी आवास ओक ओवर पर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने यूनियन की अधिकतर मांगों को मानने का आश्वासन दिया है. बिजली कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तैयारी में थे. इसमें ओल्ड पेंशन की बहाली करना प्रमुख थी, इसके अलावा बिजली बोर्ड से पावर कारपोरेशन को निर्माणाधीन बिजली परियोजनाएं ट्रांसफर करने का फैसला वापस लेने, स्मार्ट मीटरिंग पर पुनर्विचार करने सहित अन्य मांगें शामिल थी.

ओपीएस की मांग कर रहे थे बिजलीकर्मी
ओपीएस की मांग कर रहे थे बिजलीकर्मी

बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की इन सभी मांगों पर लंबी बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि बिजली बोर्ड कर्मचारियों को शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी. यही नहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों से कहा कि बिजली बोर्ड को संगठित रूप में ही रखा जाएगा. इसके संचार और उत्पादन विंगों को इससे अलग नहीं किया जाएंगे. गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली बोर्ड के करीब 12500 नियमित कर्मचारी हैं.

यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने यूनियन के सुझावों को मानते हुए कहा कि चंबा की चार छोटी जल विद्युत परियोजनाएं का निर्माण कार्य बिजली बोर्ड ही करेगा. इसे लेकर ऊर्जा सचिव से फ़ाइल भी मांगी गई है. इन परियोजनाओं को दो महीने पहले पावर कारपोरेशन निगम को कार्यान्वयन के लिए दे दिया गया था. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बोर्ड में कर्मचारियों के कमी को देखते हुए लगभग 4000 खाली पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी. बिजली बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में बोर्ड में पदोन्नति नियम बदलने की मंजूरी दे कर लगभग 4000 खाली पड़े पदों को पदोन्नति से भरने का रास्ता साफ कर लिया था.

बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

सीएम ने बिजली बोर्ड में खाली पड़े पद को भरने की मंजूरी दे दी है. हीरालाल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ यूनियन की विभिन्न मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड में ओपीएस बहाल करने सहित अन्य मांगों को मानने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि पहले बिजली बोर्ड और एचआरटीसी को ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में नहीं रखा गया था लेकिन मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री के पिछले आश्वासन के बावजूद भी बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की सैलरी में से एनपीएस यानी न्यू पेंशन स्कीम का हिस्सा कट गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पिछले दिनों बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और आगामी दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी थी. लेकिन शनिवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को जल्द ही पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: Free Electricity देनी है तो स्मार्ट मीटर लगाने की क्या जरूरत, बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने ही खड़े किए सवाल!

ये भी पढ़ें: शिमला में गरजे बिजली कर्मचारी, बोर्ड प्रबंधन को चेताया जल्द OPS बहाल नहीं की तो होगा आंदोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.