ETV Bharat / state

स्वस्थ होकर वापस शिमला लौटे सीएम सुक्खू, फूल बरसाकर हुआ स्वागत, कहा- जन सेवा के लिए मैं पूरी तरह स्वस्थ

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 2:08 PM IST

Cm Sukhu Returns Shimla: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करीब दो हफ्ते तक एम्स दिल्ली में इलाज कराने के बाद शनिवार को वापस शिमला लौटे हैं. वहीं, शिमला पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने दीपावली के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Cm Sukhvinder Sukhu Returns Shimla from aiims
स्वस्थ होकर वापस शिमला लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली एम्स से स्वस्थ होकर शनिवार को वापस शिमला लौट आए हैं. प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का वापस लौटने पर स्वागत किया. अपने आधिकारिक आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और जन सेवा के लिए वापस कम पर लौट आए हैं. बता दें कि सीएम सुक्खू पिछले करीब दो हफ्ते दिल्ली एम्स में भर्ती थे.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें वक्त पर खाना खाने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें अगले दो महीने तक रेस्ट करने के लिए भी कहा है. सीएम ने कहा कि वह सेहत के लिए रेस्ट करने के साथ जन सेवा में भी जुटेंगे. गौरतलब है कि 18 नवंबर को कैबिनेट बैठक होनी है जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि "मेरी गैर मौजूदगी में प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बेहतरीन काम किया. 18 नवंबर को होने वाली बैठक में प्रदेश हित से जुड़े कई अहम फैसले लिए जाएंगे".

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को पेट दर्द की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां डॉक्टरों ने इन्फेक्शन की बात कही थी और सेकेंड ओपीनियन के लिए उन्हें दिल्ली एम्स जाने की सलाह दी थी. सीएम 27 अक्टूबर को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज हुआ. करीब दो हफ्ते के इलाज के बाद मुख्यमंत्री शिमला लौट आए हैं. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट की सलाह दी है.

मुख्यमंत्री ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार में जाने पर असमर्थता जाहिर की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दीपावली के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के लिए यह दीपावली सुख और समृद्धि लेकर आएगी. उन्होंने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में नंबर वन राज्य बनाने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ मिली शिकायत पर हाई कोर्ट के संज्ञान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि "सरकार इस संदर्भ में हाईकोर्ट में जवाब दायर करेगी. नियमों के मुताबिक पहले शिकायत की जांच होती है. शिकायत के तथ्यों के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की जाती है. मुख्यमंत्री और प्रदेश के डीजीपी के साथ आम लोगों के लिए कानून एक समान है. कानून किसी के लिए बदला नहीं जाता. जांच के बाद ही कानून सम्मत कार्रवाई होगी."

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू को याद कर मां संसार देई हुईं भावुक, बेटे के स्वास्थ्य की सता रही चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.