ETV Bharat / state

शिमला, चंबा, लाहौल-स्पीति के विधायकों ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं, सरकार को दिए कई अहम सुझाव

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:23 PM IST

शुक्रवार को शिमला में विधायक प्राथमकिता बैठक में जिला चंबा, शिमला और लाहौल-स्पीति के विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी प्राथमिकताएं बताईं. (CM Sukhvinder Singh Sukhu meeting with MLAs)

CM Sukhvinder Singh Sukhu meeting with MLAs.
शिमला, चंबा, लाहौल-स्पीति के विधायकों ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं.

शिमला: शुक्रवार को विधायक प्राथमकिता बैठक के तीसरे दिन अंतिम सत्र में जिला चंबा, शिमला और लाहौल-स्पीति के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत किए. चंबा जिला के विधानसभा क्षेत्र चुराह के विधायक हंसराज ने विपक्ष की ओर से सरकार को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन देते हुए अपने क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी, चंबा मेडिकल कॉलेज में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का प्रस्ताव किया.

उन्होंने चंबा को हेली टैक्सी के साथ जोड़ने का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एक साल में सभी जिलों को हेलीपोर्ट से जोड़ने के प्रयास आरंभ कर दिए हैं. हंसराज ने जिला चंबा में अनछुए स्थलों को पर्यटकों के लिए विकसित करने और साच पास में रोपवे लगाने का प्रस्ताव किया.

भरमौर से विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में रिक्त पदों को भरने और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ का आग्रह किया. उन्होंने पांगी घाटी में भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप 5-5 मेगावाट के दो विद्युत प्रोजेक्ट स्थापित करने का प्रस्ताव किया. विधायक ने होली-उतराला मार्ग निर्माण का प्रस्ताव करते हुए कहा कि यह सड़क चंबा जिले की भाग्य रेखा बन सकती है. मुख्यमंत्री ने इस मार्ग की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पुनः बनाने के निर्देश दिए.

चंबा में पार्किंग और मिनी सचिवालय बनाने का आग्रह- चंबा से विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि चंबा मेडिकल कॉलेज में आधारभूत ढांचा मजबूत करने और रिक्त पद भरने का आग्रह किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के लिए 8 करोड़ की पेयजल योजना बनाने के साथ-साथ शहर में पार्किंग और मिनी सचिवालय बनाने का प्रस्ताव किया.

डलहौजी से विधायक डीएस ठाकुर ने सलूणी अस्पताल के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधा के लिए आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने, डलहौजी को स्मार्ट सिटी में शामिल करने और नए बस अड्डे के निर्माण का प्रस्ताव दिया. उन्होंने एफआरए और एफसीए मामलों को स्वीकृत करने में तेजी लाने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. विधायक ने डलहौजी और खज्जियार को रोपवे से जोड़ने का प्रस्ताव भी दिया.

छैला बाईपास यशवंत नगर सड़क NH घोषित किया जाएगा- चौपाल से विधायक बलबीर वर्मा ने कुपवी अस्पताल के नए भवन के लिए धन का प्रावधान करने का प्रस्ताव किया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं के लिए बजट प्रदान करने, सराहान से चूड़धार और चूड़धार से नौराधार रोपवे निर्माण का प्रस्ताव किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि छैला बाईपास यशवंत नगर सड़क को एनएच घोषित किया जाएगा.

ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया. उन्होंने विश्व बैंक से वित्त पोषित 1134 करोड़ रुपए की बागवानी विकास परियोजना में अनियमितताओं का मामला भी उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री ने विभाग से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. कुलदीप राठौर ने क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के निर्माण में तेजी लाने, सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ करने व नारकंडा से हाटू तक रोपवे का प्रस्ताव दिया.

शिमला शहर में नशा निवारण केंद्र स्थापित करने का आग्रह- शिमला से विधायक हरीश जनारथा ने शहर में पार्किंग, ट्रैफिक जाम की समस्या और इलेक्ट्रिक व्हीकल के संचालन का मुद्दा उठाया. उन्होंने शिमला के स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा का आग्रह भी किया. उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने और शिमला शहर में नशा निवारण केंद्र स्थापित करने का भी आग्रह किया.

रामपुर से विधायक नंद लाल ने अपने क्षेत्र में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने, पार्किंग निर्माण और शिक्षण संस्थानों को सुदृढ़ बनाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने रामपुर शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुल का निर्माण करने की बात कही. उन्होंने सेब बागवानों और किसानों की सुविधा के लिए क्षेत्र में सीए स्टोर बनाने, सराहन में रोपवे और खनेरी में ट्रामा सेंटर का भवन का निर्माण तेज करने का भी आग्रह किया. उन्होंने क्षेत्र में नशे की समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया.

लाहौल-स्पीति से विधायक रवि ठाकुर ने क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करने का आग्रह किया. उन्होंने क्षेत्र में अल्सर और कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर अध्ययन करवाने की बात कही. रवि ठाकुर ने उदयपुर बहुतकनीकी महाविद्यालय में कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव किया और पशु पालन विभाग में रिक्त पद भरने, क्षेत्र में चार स्थानों पर रोपवे लगाने और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार करने का प्रस्ताव भी दिया.

बैठक में ये गणमान्य लोग रहे मौजूद- इस बैठक में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, वित्त सचिव अक्षय सूद, योजना सलाहकार डॉ. बासू सूद सहित समस्त प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, संबंधित उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा और किन्नौर के विधायकों ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं, CM बोले- गुड गर्वनेंस के लिए गुड गर्वनमेंट जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.