HRTC के बेड़े में शामिल होंगे 75 नई इलेक्ट्रिक बसें, 6 ग्रीन कॉरिडोर का होगा निर्माण: CM सुक्खू

author img

By

Published : May 18, 2023, 8:17 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैठक की. बैठक में परिवहन निगम को घाटे से उबारने और बेहतर वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने कहा परिवहन निगम के लिए टाइप-1 की 75 ई-बसें खरीदने की योजना पर काम चल रहा है.

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैठक हुई. इस दौरान सीएम ने कहा एचआरटीसी को वित्तीय घाटे से उबारने के लिए राज्य सरकार इसमें व्यापक सुधार लाएगी. इन सुधारों से निगम को आत्मनिर्भर बनाने और बेहतर वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने, कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. इसके तहत सरकार निगम में चालकों और परिचालकों के खाली पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, जिसके माध्यम से राज्य के लोगों को सुगम और बेहतर परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

75 नई इलेक्ट्रिक बसें होंगी शामिल: सीएम सुक्खू ने कहा निगम में चरणबद्ध तरीके से डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों (ई-बसों) में बदला जा रहा है. मौजूदा समय में एचआरटीसी के बेड़े में पहले से ही 95 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं और इनकी संख्या में बढ़ौतरी की जाएगी. सुक्खू ने कहा निगम के लिए टाइप-1 की 75 ई-बसें खरीदने की योजना पर काम चल रहा है, जिसकी निविदाएं पहले ही जारी कर दी गई हैं. इसके लिए लेटर ऑफ अवार्ड अगले माह तक जारी हो जाएंगी. इन 75 ई-बसों के लिए रूट की पहचान कर ली गई है और चार्जिंग स्टेशनों सहित आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित किए जा रहे हैं. इसके अलावा निगम ने 225 डीजल बसों को टाइप-2 ई-बसों से बदलने के लिए रूट की पहचान की है.

ये भी पढ़ें: HRTC हटाएगा 369 पुरानी बसें, 600 नई बसें इस साल खरीदेगा निगमः मुकेश अग्निहोत्री

ग्रीन वाहनों के लिए 6 ग्रीन कॉरिडोर: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य सरकार ने अबकी बार ग्रीन बजट पेश किया है. 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल प्रदेश को ग्रीन स्टेट राज्य में बदलने की दिशा में काम किया जा रहा है. राज्य का लक्ष्य ई-वाहनों के ऑपरेशन में मॉडल स्थापित करना है. इन वाहनों के ऑपरेशन लिए प्रदेश में 6 ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में ई-वाहनों के आपरेशन को बढ़ावा देना सरकार की रणनीति का हिस्सा है.

हमीरपुर में बस पोर्ट प्रस्तावित: बैठक के दौरान सीएम सुक्खू ने हमीरपुर में प्रस्तावित बस पोर्ट की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण अगले दो वर्षों में इसे तैयार कर लेगा. हमीरपुर जिले के नादौन में ई-बस डिपो निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने निगम की सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताते हुए परिवहन क्षेत्र में किए गए सुधारों का समर्थन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.