ETV Bharat / state

पर्यटन नगरी मनाली को मिलेगी सौगात, CM जयराम ठाकुर 28 को करेंगे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 8:06 PM IST

cm-jairam-thakur-will-go-to-kullu-district-on-28-august
फोटो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 अगस्त को कुल्लू जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में इंडोर स्टेडियम के शिलान्यास के साथ-साथ मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 अगस्त यानी शनिवार को कुल्लू जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. सीएम सुबह 10:15 बजे मनाली के बड़ाग्रां पहुंचेंगे, जहां मनाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बड़ाग्रां में मुख्यमंत्री पतलीकूहल में राजकीय आईटीआई मनाली, राजकीय उच्च पाठशाला भवन हलाण-एक तथा सेऊबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रावास का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे.

ग्राम पंचायत बडाग्रां से जिंडी, बारी-कुल्ह गांवों तथा ग्राम पंचायत रियाड़ा के गांवों के लिए जलापूर्ति योजनाओं के संवर्धन, ग्राम पंचायत करजान में जलापूर्ति योजना सजला-करजां तथा ग्राम पंचायत कटराईं की जलापूर्ति योजना के सुधार की आधारशिला, ग्राम पंचायत हलाण-एक में जलापूर्ति योजना रांगड़ी-बथाड़ का शिलान्यास, जलापूर्ति योजना धारा घोट, जलापूर्ति योजना सेउबाग, जलापूर्ति योजना कराडसू, जलापूर्ति योजना सराच, कोलीबेहड़, बदाह, खलियानी पधर के शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बागा, मनोगी और बनेही के लिए बहाव सिंचाई योजना, बहाव सिंचाई योजना कैड वर्क कशैरी नाला से संगेहर का शिलान्यास, गांव कटराई के लिए ब्यास नदी पर बाढ़ संरक्षण कार्य की आधारशिला रखेंगे. शरण, कलौंटी, माहिली तथा जाणा गांव के लिए जलापूर्ति योजना के संवर्धन का लोकार्पण करेंगे.

साथ ही, मुख्यमंत्री उठाऊ सिंचाई योजना माहिली के सीएडी कार्य का उद्घाटन, उठाऊ सिंचाई योजना अप्पर सेउबाग के कैड कार्य और बहाव सिंचाई योजना दवाड़ा के कैड कार्य की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पांगण-शेगली-कशैरी से गलूण सड़क, धारा से रूंगा सड़क, जगतसुख-भनारा सड़क तथा राउगी नाला पर पुल का उद्घाटन करेंगे. वह कराल-हिमरी सड़क के सुधार व मेटलिंग तथा बबेली-जिंदौड़ सड़क का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम के बाद शाम को सीएम जयराम ठाकुर शिमला को लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू दंपति मारपीट मामला: कांग्रेस ने SP को ज्ञापन सौंपकर की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.