ETV Bharat / state

कफ सिरप मामले पर CM जयराम का बयान, बोले- मामले की पुष्टि होने पर होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 12:16 PM IST

कालाअंब में खांसी की दवा बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. दरअसल कालाअंब में बनने वाली खांसी-जुकाम की कफ सिरप से जम्मू-कश्मीर में 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था.

cm jairam thakur statement  on cough syrup case
कफ-सिरप मामले पर बोले मुख्यमंत्री.

शिमला: कालाअंब में खांसी की दवा बनाने वाली कंपनी के खिलाफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. दरअसल कालाअंब में बनने वाली खांसी-जुकाम की कफ सिरप से जम्मू-कश्मीर में 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. सभी बच्चों ने वही कफ सिरप पिया था जिसका उत्पादन कालाअंब में होता है. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले तथ्यों और सच्चाई की जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट में मामले की पुष्टी होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कहां बोले मुख्यमंत्री:

विधानसभा सत्र के 5वें दिन की कार्यवाही संपन्न होने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए. वहीं, जयराम ठाकुर ने खांसी-जुकाम की सिरप से बच्चों की मौत होने पर कहा कि जांच के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

क्या है पूरा मामला:

बता दें कि पिछले महीने जम्मू कश्मीर में खांसी-जुकाम की दवा से 9 बच्चों की मौत होने की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच में बताया गया कि सभी बच्चों ने एक ही कफ सिरप पिया था, जिसका उत्पादन हिमाचल के कालाअंब में होता है. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर राज्य के स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने हिमाचल प्रदेश राज्य के ड्रग कंट्रोलर को पत्र लिखकर दवाई निर्माता कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश स्टेट कंट्रोल टीम ने कार्रवाई करते हुए कालाअंब स्थित उद्योग में छापेमारी भी की थी.

कालाअंब के दवा उद्योग में सेंट्रल ड्रग कंट्रोलर की टीम के अलावा हिमाचल प्रदेश में राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने भी उद्योग में पहुंचकर दवाइयों की जांच की. इस दौरान टीम ने उद्योग का रिकॉर्ड भी चेक किया. टीम ने उद्योग में छापेमारी कर दवाइयों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं. टीम ने उद्योग में उत्पादन भी बंद करवा दिया है. टीम ने उद्योग से कोल्ड बेस्ड सिरप की करीब 300 बोतलें जब्त की हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: शिक्षकों की कमी पर छात्रों ने शुरू की भूख हड़ताल, उग्र आंदोलन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.