ETV Bharat / state

शहीद कमल देव वैद्य को CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश की सुरक्षा में हिमाचल का बड़ा योगदान

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:14 PM IST

cm jairam thakur pays tribute to martyr kamal dev vaidya
फोटो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर के वीर जवान कमल देव वैद्य की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अरपीत की. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने देश की सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया है और उस दृष्टि से कमल देव वैद्य का यह योगदान शहादत के रूप में पूरा देश याद रखेगा.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हमीरपुर के वीर जवान कमल देव वैद्य की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने देश की सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया है और उस दृष्टि से कमल देव वैद्य का यह योगदान शहादत के रूप में पूरा देश याद रखेगा.

शहीद कमल देव वैद्य को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके माता पिता के प्रति सहानुभूति प्रकट की है. वहीं, इश्वर से प्रार्थना की है कि परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं और अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मनकोट सेक्टर में आर्मी ऑपरेशन के दौरान एक माइन के विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. कमल वैद्य ने अप्रैल में छुट्टी काट कर नौकरी ज्वाइन की थी. अगले महीने ही जवान की सगाई तय की गई थी. घर में सगाई की तैयारियां चल रही थीं. कमल अपने पीछे माता-पिता, बड़े भाई और दो बहनों को छोड़ गए हैं.

वीडियो.

कमल वैद्य की शहादत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है. पंचायत प्रधान ने बताया कि उनकी संगीत में भी रुचि थी. कमल काफी मिलनसार थे. कुछ दिनों के बाद उन्होंने अपनी एलबम निकालने की भी प्लानिंग की थी, लेकिन अब सिर्फ कमल की यादें ही रह गई हैं. 27 साल के कमल वैद्य भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे. शहीद कमल वैद्य भोरंज उपमंडल की लगमन्वी पंचायत के घुमारवीं गांव के रहने वाले थे.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक विस्फोट के दौरान शहीद हुए हमीरपुर के जवान कमल देव वैद्य का सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद कमल वैद्य को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान को अंतिम विदाई दी. इस दौरान स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी, डीसी और एसपी हमीरपुर भी मौके पर मौजूद रहे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासनिक अधिकारी और विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया.

ये भी पढ़ें- खराब मौसम के कारण हमीरपुर नहीं पहुंच सका शहीद का पार्थिव देह, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.