ETV Bharat / state

COVID-19: बीबीएन क्षेत्र में 26 रात से 28 जुलाई सुबह छह बजे तक रहेगा लॉकडाउन

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:54 PM IST

मुख्यमंत्री ने जिला सोलन में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त सोलन से ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को जरुरी दिशा-निर्दश जारी किए.

CM Jairam holds online meeting with DC Solan
फोटो

शिमला: हिमाचल के सोलन जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद शनिवार से बीबीएन क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा. यह निर्णय मुख्यमंत्री के साथ उपायुक्त सोलन की ऑनलाइन बैठक में लिया गया. इसमें बीबीएन का पूरा क्षेत्र लॉकडाउन में शामिल रहेगा.

मिली जानकारी के अनुसार बीबीएन में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब बीबीएन क्षेत्र में दो दिन का लॉकडाउन रहेगा. 26 जुलाई रात 12 बजे से 28 जुलाई सुबह छह बजे तक लॉकडाउन का समय निर्धारित किया गया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित क्वारंटाइन प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न इकाइयों के प्रबन्धन का दायित्व है कि वह अन्य राज्यों से आने वाले उन्हीं श्रमिकों को काम पर रखें, जिन्होंने क्वारंटाइन नियमों का पालन सुनिश्चित किया है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश से बाहर जाकर 48 घंटे के भीतर वापिस आने की सुविधा का दुरूपयोग रोकने के लिए प्रक्रिया का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं. बैठक के दौरान कोविड पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत बद्दी नालागढ़ और नाहन में लाॉकडाउन लगाने के बारे में भी चर्चा की गई.

जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों में फंसे हिमाचल वासियों की वापसी के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, इसके बावजूद प्रदेश के पैरामीटर अन्य राज्यों से बेहतर हैं. भारत सरकार के मापदंडों के अनुसार कोरोना संक्रमण दर पांच फीसदी से कम होनी चाहिए. प्रदेश में व्यापक स्तर पर कोरोना जांच के बावजूद संक्रमण की पॉजिटिव दर पांच प्रतिशत से बहुत कम है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का प्रोटोकॉल पुनः निर्धारित किया गया है. अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. इस व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट से ऑटो चालकों का कारोबार प्रभावित, सरकार से लोन में रियायत देने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.