ETV Bharat / state

कोविड-19 नियंत्रण में हिमाचल प्रदेश ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिकाः जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:47 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांफिडरेशन ऑफ इण्डियन इन्डस्ट्री की ओर से आयोजित चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ इण्डियन फार्मा सेक्टर विषय पर आज यहां आयोजित वेबीनार की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोविड महामारी के नियंत्रण में हिमाचल की बद्दी में एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब होने का गौरव प्राप्त है, जिसका श्रेय प्रदेश में कार्यरत फर्मा कम्पनियों को जाता है. इस दौरान प्रदेश ने पूरे देश के साथ-साथ विश्व के 30 देशों को दवाई पहुंचाई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा कि वर्ष 2021-22 के बजट में केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन में 137 प्रतिशत की वृद्धि की है.

CM jairam
CM jairam

शिमलाः कोविड महामारी के नियंत्रण में हिमाचल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस दौरान प्रदेश ने पूरे देश के साथ-साथ विश्व के 30 देशों को दवाई पहुंचाई है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांफिडरेशन ऑफ इण्डियन इन्डस्ट्री की ओर से आयोजित चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ इण्डियन फार्मा सेक्टर विषय पर आज यहां आयोजित वेबीनार की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश को बद्दी में एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब होने का गौरव प्राप्त है, जिसका श्रेय प्रदेश में कार्यरत फर्मा कम्पनियों को जाता है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा कि कोविड महामारी ने हम सभी को अपनी स्वास्थ्य रणनीति पर विचार करने के लिए विवश कर दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 के बजट में केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन में 137 प्रतिशत की वृद्धि की है.

वीडियो.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने इस महामारी को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया है और आज देश न केवल इस महामारी से लड़ने में आत्मनिर्भर बनकर उभरा है, बल्कि विभिन्न देशों को पीपीई किट, वेंटीलेटर और एन-95 मास्क जैसे उपकरण भी निर्यात कर रहा है.

बल्क ड्रग पार्क केंद्र को प्रस्ताव भेजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भारत सरकार की बल्क ड्रग पार्क योजना के तहत सक्रिय रूप से बोली लगाई है और जिला ऊना में 1405 एकड़ भूमि पर इस पार्क की स्थापना के लिए 1 हजार 190 करोड़ रुपये की परियोजना का प्रस्ताव भेजा है. लगभग 8 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार सुनिश्चित होगा. यह पार्क राज्य के लगभग 15000 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार भी प्रदान करेगा.

नालागढ़ में स्थापित होगा चिकित्सा उपकरण पार्क

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में सक्रिय फार्मास्युटिकल उत्पादन के कारण देश की निर्भरता अन्य देशों पर कम हुई है. प्रदेश सरकार ने केंद्र को सोलन जिला के नालागढ़ क्षेत्र में 265 एकड़ भूमि पर 261 करोड़ की लागत से चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा है.

इससे लगभग 4 हजार से 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश सुनिश्चित होगा और लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने के साथ-साथ लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार के यह दोनों प्रस्ताव सफल होते हैं तो इससे न केवल प्रदेश बल्कि देश में भी फार्मा क्षेत्र को अत्याधिक लाभ होगा.

ये भी पढ़ेंः- मंडी में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.