ETV Bharat / state

हिमाचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 10:50 PM IST

CM Jairam Thakur requested the people of the state to hoist the national flag in every house on 15th August
फोटो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बाद अब खालिस्तानी समर्थक गुरपखवंत सिंह पन्नु ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को धमकी दी है. हमीरपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा को इस संबंध में फोन कॉल आई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि हम ही नहीं पूरे प्रदेश में 15 अगस्त हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएया. जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से 15 अगस्त को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पूरे जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि हम ही नहीं पूरे प्रदेश में 15 अगस्त हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएया. जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से 15 अगस्त को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और शांता कुमार (Shanta Kumar) सहित प्रदेशवासियों को धमकी दी जा रही है कि 15 अगस्त को तिरंगा ना फहराएं. उन्होंने कहा कि इस पर जो भी संभव कार्रवाई हो सकेगी, सरकार की ओर से की जाएगी.

दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बाद अब खालिस्तानी समर्थक गुरपखवंत सिंह पन्नु ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को धमकी दी है. हमीरपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा को इस संबंध में फोन कॉल आई है. बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सोलन जिले के पत्रकारों के फोन पर भी यह कॉल आई है. यह धमकी हिमाचल के विधायकों को भी फोन कर दी जा रही है. इसमें रिकॉर्डिंग संदेश के माध्यम से कहा गया है कि किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा जिम्मेवार हैं, क्योंकि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

वीडियो.

पन्नू के खिलाफ शिमला के साइबर थाने में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इस मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है. अब जांच का दायरा और बढ़ जाएगा. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क (Security Agencies Alert) हो गई हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (MP Anurag Thakur) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था (VVIP Security System) को और कड़ा करने को लेकर गृह विभाग की बैठक भी हुई, जिसमें सभी सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- स्मृति शेष: जब बेटियों के आंसुओं से भींग गए थे वीरभद्र सिंह, अपनी जेब से भरी पूरी फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.