ETV Bharat / state

हिमाचल के टूरिज्म होटलों में मिलेगी हिमाचली धाम, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

author img

By

Published : May 17, 2023, 1:10 PM IST

Updated : May 17, 2023, 3:26 PM IST

हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट सीजन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन विभाग टूरिज्म होटल और रेस्तरां में हिमाचल की शादी समारोह में बनने वाली प्रसिद्ध बोटी धाम उपलब्ध कराएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.

Boti Dham in Himachal tourism hotel.
हिमाचल के टूरिज्म होटलों में मिलेगी बोटी धाम.

हिमाचल के टूरिज्म होटलों में मिलेगी प्रसिद्ध बोटी धाम.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया है. हजारों-लाखों की तादाद में पर्यटक हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं, हिमाचल में भी पर्यटकों को प्रदेश की ओर आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत अब हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के होटलों और रेस्तरां में पर्यटक कों हिमाचली थाली के साथ-साथ यहां सबसे स्वादिष्ट और प्रसिद्ध बोटी धाम दी जाएगी. अब पर्यटक हिमाचल प्रदेश में विभिन्न एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के साथ-साथ प्रसिद्ध बोटी धाम का भी मजा ले सकेंगे.

हिमाचल में पर्यटकों को मिलेगी हिमाचली धाम: बता दें की हिमाचल प्रदेश में शादी समारोह में बोटियों (रसोईया) द्वारा धाम (खाना) बनाया जाता है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन विभाग के होटलों में परंपरागत तरीके से बनाई गई धाम परोसी जाएगी. ये निर्णय पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने टूरिज्म विभाग की बैठक के दौरान लिया. बैठक में हिमाचल प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने पर भी विशेष मंथन किया गया.

पर्यटन की अपार संभावनाओें के साथ दिया जाएगा रोजगार: पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बैठक में विभिन्न पर्यटन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की गई. जिसमें पर्यटन के क्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान करके, किस प्रकार से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें, इस पर मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी यही प्रयास है कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान किये जा सकें.

हिमाचल में पर्यटकों को मिलेगा एडवेंचर स्पोर्टस के साथ बोटी धाम का मजा: पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार किया गया. जिसके तहत अब प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को पारंपरिक व्यंजनों के साथ होटल में बोटी धाम भी परोसी जाएगी. जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटक भी शादी समारोह में बनने वाली धाम का आनंद रेस्तरां व होटल में ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचली थाली के बाद अब पर्यटन विभाग पर्यटकों को बोटी द्वारा निर्मित धाम भी उपलब्ध करवाएगा. प्रदेश में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं हैं. इसी उद्देश्य से अब एडवेंचर स्पोर्टस को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स सहित अन्य खेलों का आनंद ले सकें. आरएस बाली ने कहा की आने वाले समय में यह प्रयास रहेगा कि पर्यटन मानचित्र पर हिमाचल के नाम सबसे पहले आए.

ये भी पढ़ें: World Tourism Day: होटल हॉलिडे होम शिमला में पर्यटकों को परोसी गई हिमाचली धाम

Last Updated :May 17, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.