ETV Bharat / state

25 सितंबर को भाजपा करेगी विधानसभा का घेराव, सुक्खू सरकार के 10 माह के कार्यकाल का मांगेगी जवाब

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 4:02 PM IST

Etv Bharat
25 सितंबर को भाजपा करेगी विधानसभा का घेराव

25 सितंबर को सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा हिमाचल विधानसभा का घेराव करेगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा इस दौरान बीजेपी सुक्खू सरकार के 10 माह के कार्यकाल का जवाब मांगेगी. साथ ही महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. (Sukhu Government) (BJP will protest against Sukhu Government)

25 सितंबर को भाजपा करेगी विधानसभा का घेराव

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में सुक्खू सरकार को सदन में घेरने के बाद अब बीजेपी सदन के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. 25 सितंबर को भाजपा विधानसभा के बाहर हिमाचल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस दौरान बीजेपी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, संस्थानों बंद करने, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी.

भाजपा नेता 25 सितंबर को हिमाचल विधानसभा के बाहर सुक्खू सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस द्वारा दी गई सारी गारंटियां फेल साबित हुई है. प्रदेश मे कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. आए दिन प्रदेश में हत्या और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बेरोजगार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. इन सभी मुद्दों को लेकर 25 सितंबर को भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार का 10 महीने का कार्यकाल अव्यवस्थाओं से भरा रहा है. प्रदेश में महंगाई बढ़ी है. सीमेंट के दाम दो बार बढ़े हैं. अभी विधानसभा में स्टांप ड्यूटी को 10 गुना बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया है. यह सरकार हिमाचल प्रदेश के गरीब लोगों के बारे में नहीं सोच रही है. आम लोगों पर यह सरकार मात्र बोझ डालने का कार्य कर रही है. अगर केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को मदद न मिलती तो प्रदेश की परिस्थितियों और कठिन होती. ऐसा प्रतीत होता है कि हिमाचल प्रदेश में अहंकारी राज चल रहा है. इस अहंकार को तोड़ने के लिए विधायक दल और भाजपा सरकार के खिलाफ एक विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: Stamp Duty Amendment Bill Passed: स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक सदन में पारित, विपक्ष ने किया वॉकआउट, जयराम ने उठाए सवाल

Last Updated :Sep 24, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.