ETV Bharat / state

Sukhu Government One Year: एक साल पूरा होने पर 11 दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी जश्न, भाजपा प्रदेश भर में मनाएगी विरोध दिवस

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 5:09 PM IST

सुक्खू सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार और विपक्ष दोनों आमने सामने है. वहीं, BJP ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बताया है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि बीजेपी 11 दिसंबर को प्रदेश भर में विरोध दिवस के रूप में मनाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Rajiv Bindal Targeted Sukhu Govt
राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार का 11 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर होने पर धर्मशाला में कांग्रेस सरकार जश्न मनाने जा रही है. वहीं, भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को प्रदेश भर में विरोध दिवस के रूप मनाने जा रही है. दरअसल, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार का पूरा हुआ है और इस एक साल में हिमाचल प्रदेश लगातार पीछे हुआ है. सरकार एक साल का जश्न मनाने जा रही है जबकि जश्न मनाने का कोई काम सरकार ने नही किया है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि 11 दिसंबर को बीजेपी जिला स्तर पर विरोध दिवस के रूप में मनाएगी. बीजेपी सभी संगठनात्मक और प्रशासनिक जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं, 12 दिसंबर को मंडी और 18 दिसंबर को कांगड़ा जिले में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आते ही संस्थाओं को बंद करने का काम किया. हिमाचल में साल 2017 से लेकर साल 2022 तक विकास की जो गति थी, उसे पूरी तरह रोक कर दिया गया. राजीव बिंदल ने कहा कि आज जहां हिमाचल प्रदेश की जनता त्रस्त है वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दोस्तों को कैबिनेट रैंक बांटने में मस्त हैं.

बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है. एक साल में राज्य सरकार ने सिर्फ कर्ज लेने का काम ही किया. प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा. प्रदेश की माताएं और बहनें हर महीने मिलने वाले 1 हजार 500 रुपये का इंतजार कर रही हैं. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को भी पहले कैबिनेट में मिलने वाले उसे एक लाख रोजगार का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Sukhu Government One Year: 1 साल पूरा होने पर हिमाचल कांग्रेस मनाएगी जश्न, राहुल गांधी, प्रियंका सहित कई नेताओं को न्योता

Last Updated : Dec 5, 2023, 5:09 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.