ETV Bharat / state

मिशन हिमाचल पर जेपी नड्डा: रोड शो, जनसभा और कोर ग्रुप की बैठक के साथ फूंकेंगे 2024 का बिगुल

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 11:49 AM IST

J P Nadda Himachal Visit : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल दौरे पर रहेंगे. सोलन में रोड शो और जनसभा के बाद नड्डा शिमला में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे. ये बैठक लोकसभा चुनाव के लिए अहम होगी क्योंकि इसमें आगामी चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

शिमला/सोलन: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा सोलन और शिमला में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को जेपी नड्डा शिमला में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मौजूद रहेंगे. जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा.

मिशन 2024 पर मंथन- शिमला में शाम को होने वाली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में जेपी नड्डा के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, शिमला से सांसद सुरेश कश्यप समेत पार्टी के आला नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है ये बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद चारों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की सूची तैयार की जाएगी.

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के अभिनंदन के लिए सोलन में सज चुका है पंडाल। pic.twitter.com/5UQOxydkS5

    — BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल में बीजेपी 4-0 का लक्ष्य- गौरतलब है कि 2014 और 2019 की तरह इस बार भी बीजेपी हिमाचल में क्लीन स्वीप करके चारों लोकसभा सीट जीतना चाहती है. पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए बीजेपी को मजबूत उम्मीदवारों की जरूरत होगी और इसी पर आज होने वाली बैठक में चर्चा होगी. हिमाचल के कांगड़ा, शिमला, हमीरपुर, मंडी लोकसभा सीटें पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ही जीती थी.

  • देवभूमि हिमाचल आगमन पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन। pic.twitter.com/jngdTentVS

    — BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) January 4, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस समय 4 लोकसभा सीटों वाले हिमाचल में बीजेपी के पास 3 और कांग्रेस के पास एक सीट है. मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद 2021 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूदा समय में मंडी से सांसद हैं. बीजेपी इस बार भी सभी चारों सीटें जीतने का दावा कर रही है और इसकी तैयारियों में जुट गई है.

जेपी नड्डा रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे
जेपी नड्डा रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे

जेपी नड्डा शुक्रवार दोपहर को पहले सोलन पहुंचेंगे जहां डीसी ऑफिस से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक रोड शो होगा. इसके बाद सोलन में ओल्ड बस स्टैंड के पास ही जेपी नड्डा एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा शिमला रवाना होंगे जहां वो होटल पीटरहॉफ में बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ेंगे: CM सुक्खू ने कहा अयोध्या के लिए निमंत्रण नहीं मिला, विक्रमादित्य बोले पार्टी से ऊपर धर्म, मैं जाऊंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.