ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार ने 1500 रुपए की गारंटी नहीं की पूरी, पहले से पेंशन ले रही महिलाओं की राशि 1500 रुपए की

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 8:05 PM IST

भाजपा ने सुक्खू सरकार पर महिलाओं को ठगने के आरोप लगाए हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा उन महिलाओं को 1500 रुपए दिए जा रहे हैं जो पहले से ही पेंशन के रूप में 1000 और 1150 रुपये पेंशन ले रही थीं. पढ़ें पूरी खबर...

सुखविंदर सरकार ने 1500 रुपए की गारंटी नहीं की पूरी.
सुखविंदर सरकार ने 1500 रुपए की गारंटी नहीं की पूरी.

शिमला: सीएम सुखविंदर सुक्खू ने बजट में महिलाओं को 1500 रुपये की गारंटी को पूरा करने का ऐलान तो किया, लेकिन इस गारंटी पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल सरकार ने जिन महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन देने का ऐलान किया है, वो पहले से ही 1000 और 1150 रुपये पेंशन ले रही थीं. इनकी पेंशन 1500 रुपए की गई है. जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 18 से 59 साल की महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी दी गई थी.

विपक्ष सरकार की इस योजना पर सवाल उठा रहा है. घोषणा पत्र के हिसाब से देखें तो ये एक अलग कैटेगरी होनी चाहिए थी, कैबिनेट सब कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में ऐसी ही महिलाओं का आंकड़ा जुटाया था. लेकिन सरकार ने चतुराई दिखाते हुए उन महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1500 कर दी जो पहले से पेंशन ले रही थीं.

ये हैं पेंशन की योजनाएं.
ये हैं पेंशन की योजनाएं.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि वह 18 साल से 59 साल की आयु वाली महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देगी. कांग्रस ने इस घोषणा को लेकर अपने प्रतिज्ञा पत्र भी जारी किए थे, जो कि मंहिलाओँ से भरवाए गए. इसमें गारंटी दी गई थी कि उनके खातों में सरकार बनते ही 1500 रुपए आने लगेंगे. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने यह कहा था कि यह सभी महिलाओं को दिए जाएंगे. लेकिन बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया है.

सीएम ने बजट में 1500 रुपए गारंटी को पूरा करने का किया था ऐलान- मुख्यमंत्री ने विधानसभा में जो बजट पेश किया है जिसको अब पारित भी कर दिया गया है. इसमें राज्य में 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपए की पेंशन देने का प्रावधान किया गया है. यानी सरकार ने अपनी गारंटी को पूरा करने की बात इस बजट में कर डाली. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस गारंटी का चार से पांच चरणों में पूरा किया जाएगा.

कुल मिलाकर करीब 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपए देने का ऐलान किया गया. हालांकि विपक्ष ने इसको लेकर सत्ता पक्ष को घेरना शुरू कर दिया और कहा कि कांग्रेस ने तो उनकी सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन पर ही चार से पांच सौ रुपए की राशि बढ़ाकर अपनी गारंटी को पूरा दिखा दिया.

विधवा, एकल नारी सहित अन्य महिलाओं की पेंशन 1500 रुपए मिलेगी- सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने बजट में जिस 1500 रुपए की पेंशन को महिलाओं को देना का ऐलान किया है, उसमें दरअसल विधवाएं, एकल नारी के साथ-साथ अन्य महिलाएं शामिल हैं. मौजूदा समय में विधवाओं और एकल नारियों के साथ-साथ 65 साल से 69 साल तक की महिलाओं को 1150 रुपए की पेंशन दी जा रही है. जबकि 60 से 64 साल की महिलाओं को 1000 रुपए की पेंशन दी जा रही है. इस तरह सरकार ने इन वर्गों को महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाई है जबकि कोई नया वर्ग इसमें नहीं जोड़ा गया है.

हिमाचल में 15 से 59 साल की 10.53 लाख महिलाएं पात्र- हिमाचल में 15 से 59 साल की आयु वर्ग की करीब 10.53 लाख महिलाएं हैं. जिनको किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं मिल रही या इनके घर में कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं है. महिलाओं को 1500 रुपए देने के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी ने इसका डाटा तैयार किया था.

इसमें 10.53 लाख महिलाओं को फिलहाल पात्र माना गया था, हालांकि इसमें भी एक ही घर की एक से अधिक महिलाएं हैं, इसलिए सरकार को यह तय करना था कि परिवार कि किस महिला को 1500 रुपए दिया जाए. लेकिन सरसरी तौर पर यह साफ है कि मौजूदा समय में 15 से 59 आयु वर्ग की 10.53 लाख महिलाओं को न तो कोई पेंशन मिल रही है और न ही इनके घर से कोई सरकारी कर्मचारी है.

राज्य में 7.42 लाख सामाजिक पेंशन के दायरे में- हिमाचल में मौजूदा समय में राज्य में चल रही पेंशन योजनाओं के तहत पात्रों को पेंशन दी जा रही है. प्रदेश में कुल 742118 लोग सामाजिक पेंशन के दायरे में हैं, इनमें 59 साल से अधिक की आयु की 337184 महिलाएं हैं जिनको पेंशन का लाभ मिल रहा है. सरकार की बजट घोषणा के बाद अब 1000 या 1150 रुपए पेंशन ले रही 2.31 लाख की महिलाएं 1500 पेंशन लेंगी.

कांग्रेस ने झूठे वादे कर महिलाओं को ठगा- भाजपा के प्रवक्ता करण नंदा ने कहा है कि कांग्रेस ने महिलाओं को पूरी तरह से ठगा है. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 18 से 59 साल की सभी महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी दी थी. कांग्रेस पहले 32 लाख महिलाओं, फिर 25 लाख, 12 लाख और अंत में 8.50 लाख महिलाओं को 1500 रुपए देने की बात कर रही थी, लेकिन सरकार ने बजट में जिन 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन देने का ऐलान किया भी है, वे पहले से ही 1000 और 1150 रुपए पेंशन ले रही थीं. इनकी पेंशन साढे तीन सौ से लेकर पांच सौ रुपए बढ़ाई है. बजट में एक भी नई महिला को इसमें नहीं जोड़ा है. इस तरह सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया है.

पहले चरण में 2.31 लाख महिलाओं को मिलेगे 1500- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कह चुके हैं कि सरकार चुनावों में लोगों से किए वादों को पूरे कर रही है. इसके तहत ओपीएस लागू की गई है. वहीं, 1500 रुपए की गारंटी को पूरी करते हुए पहले चरण में 2.31 लाख महिलाओं को यह राशि दी जाएगी. 1500 रुपए की राशि को चार से पांच चरणों में महिलाओं को दिया जाएगा. विधवाओं को पेंशन के लिए आय सीमा की शर्त भी खत्म कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: कार्यभार मुक्त किए गए हिमाचल युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अब रख सकते है अपना पक्ष, दस दिन का मिला मौका

Last Updated :Apr 1, 2023, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.