ETV Bharat / state

धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी पर कांग्रेस घिरी, बीजेपी ने लगाई आरोपों की झड़ी

author img

By PTI

Published : Dec 11, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 10:34 AM IST

Etv Bharat
बीजेपी ने लगाई आरोपों की झड़ी

BJP Avinash Rai slams Congress: हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेता अविनाश राय खन्ना ने सांसद धीरज साहू के ठिकानों में मिली रकम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक धीरज साहू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला: राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद होने को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. इसी के तहत बीजेपी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भी कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है.

भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना ने राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़ी एक डिस्टिलरी कंपनी पर छापे में 300 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की बरामदगी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी को अभी भी इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, कांग्रेस ने इस मामले पर झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू से दूरी बना ली.

अविनाश राय खन्ना ने कहा लोगों को जब्त नकदी के ढेर देखने चाहिए और कांग्रेस नेताओं को उन्हें ईमानदारी पर व्याख्यान देना चाहिए. आयकर विभाग द्वारा ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ तलाशी में सैंकड़ों करोड़ रुपये जब्त की गई है. ये देश में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा की गई एकल कार्रवाई में अब तक की सबसे बड़ी रकम बरामदगी है. जिसमें 300 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि जब्त की है.

खन्ना ने कहा यह पहली बार है कि लॉकरों और अन्य स्थानों पर रखी इतनी बड़ी नकदी आयकर विभाग ने जब्त की है. आयकर विभाग द्वारा रांची और अन्य स्थानों में साहू के परिसरों को भी कवर किया गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि विभाग ने उनके घर से कितनी नकदी और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 300 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है और कई लॉकर खोले जाने बाकी हैं, लेकिन कांग्रेस ने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जो पार्टी का असली चेहरा उजागर करता है. कांग्रेस नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए खन्ना ने कहा यह जनता से लूटा गया पैसा है.

  • सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।

    The Indian National Congress is…

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि एक्स पर एक पोस्ट में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संचार जयराम रमेश ने कहा था कि सांसद धीरज साहू के बिजनेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 1 साल के कार्यकाल पर बोले हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह, भाजपा की तरह जनता को ठगेंगे नहीं, पूरी करेंगे सभी गारंटियां

Last Updated :Dec 11, 2023, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.