ETV Bharat / state

Biparjoy Cyclone का हिमाचल में दिख सकता असर, 18 और 19 जून को बारिश का अलर्ट

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 2:47 PM IST

आज बिपरजॉय तूफान गुजरात के तट से टकराएगा. जिसका असर हिमाचल में दिख सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय तूफान का असर आने वाले दिनों में हिमाचल में दिख सकता है. मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Biparjoy cyclone
18 और 19 जून को बारिश का अलर्ट

18 और 19 जून को बारिश का अलर्ट

शिमला: हिमाचल में मानसून पहुंचने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन मौसम का मिजाज अभी से बिगड़ा नजर आ रहा है. वही, बिपरजॉय तूफान के गुजरात पहुंचने का असर हिमाचल पर भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार की शाम तूफान के गुजरात पहुंचने की संभावना है. जिसके चलते आगामी 18 और 19 जून को हिमाचल में भी सामान्य से हल्की ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है.

पिछले 24 घंटों में पूरे हिमाचल प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जिला मंडी के कुठाला में 25mm दर्ज की गई. वहीं हल्की बूंदाबांदी से लगभग पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया. अगले 5 दिनों के लिए प्रदेश के निचले और समतल इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया बारिश का असर पूरे प्रदेश भर में देखने को मिला है. बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य बना हुआ है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान 37 डिग्री सेल्सियस सिरमौर में दर्ज किया गया.

संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अगले 5 दिन मौसम का ऐसा ही मिजाज प्रदेश में बना रहने वाला है. उन्होंने कहा 15 से 20 तारीख तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश रहने की संभावना है. इसी के साथ साथ गर्जन और बिजली भी देखने को मिल सकती है. खास तौर पर इसका असर प्रदेश के निचले और क्षमता इलाकों में देखने को मिल सकता है.

ऐसे में मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. वही, मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि मानसून के प्रदेश में आने में अभी कुछ वक्त बाकी है. आने वाले वक्त में इसको लेकर जानकारी साझा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Raining in Himachal: येलो अलर्ट के बाद प्रदेश में जमकर बरसे बादल, गुरुवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

Last Updated : Jun 15, 2023, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.