ETV Bharat / state

रामपुर में दिव्यांग वोटर्स के घर पहुंचेंगे अधिकारी, मतदान के लिए करेंगे जागरूक

author img

By

Published : Apr 4, 2019, 6:50 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 7:01 PM IST

दिव्यांग वोटरों से मतदान की अपील

रामपुर में दिव्यांग वोटरों को जागरूक करने के लिए अधिकारी उनके घर पहुंचेंगे. एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उपमंडल स्तर में 6 व 7 अप्रैल को बीएलओ द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान प्रक्रिया के बारे जानकारी देंगे.

रामपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी अपने स्तर से तैयारियों शुरू कर दी है. रामपुर में दिव्यांग वोटरों को जागरूक करने के लिए अधिकारी उनके घर पहुंचेंगे. एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उपमंडल स्तर में 6 व 7 अप्रैल को बीएलओ द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान प्रक्रिया के बारे जानकारी देंगे.

appeal for voting
दिव्यांग वोटरों से मतदान की अपील

इस दिन रामपुर क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे. एसडीएम रामपुर ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप तथा व्हील चेयर की व्यवस्था भी की जाएगी.

इसके साथ ही मतदान केंद्रों के समीप दिव्यांगों के लिए पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदान के अधिकार से कोई भी दिव्यांग छूट नहीं पाए. उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को मतदान में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए ईवीएम पर ब्रेल लिपि का प्रावधान भी किया गया है.

सुरेन्द्र चौहान, एसडीएम, रामपुर

उपमंडल के सभी दिव्यांग मतदान में भाग ले सकें इस के लिए उपमंडल प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नॉमिनेशन से दस दिन पहले तक नाम शमिल किए जा सकते हैं. इसके लिए जिला भर में मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा सके.


दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचेंगे अधिकारी  मतदान करने के लिए करेंगे जागरूक 
उपमंडल रामपुर में 6 व 7 अप्रैल को दिव्यांग मतदाताओं को बताएंगे मतदान की प्रक्रिया 
रामपुर बुशहर, 4 अप्रैल मीनाक्षी 
एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि  दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उपमंडल स्तर में 6  व  7  अप्रैल को बीएलओ द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान प्रक्रिया के बारे जानकारी देंगे। इस दिन  रामपुर क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं के घर-द्धार पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। एसडीएम रामपुर  ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप तथा व्हील चेयर की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही मतदान केंद्रों के समीप दिव्यांगों के लिए पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदान के अधिकार से कोई भी दिव्यांग छूट नहीं पाए। 
उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को मतदान में किसी तरह की समस्या न हो इस के लिए ईवीएम पर ब्रेल लिपि का प्रावधान भी किया गया है। उपमंडल  के सभी दिव्यांग मतदान में भाग ले सकें इस के लिए उपमंडल प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नोमिनेशन से दस दिन पहले तक नाम शमिल किए जा सकते हैं इस के लिए जिला भर में मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा सके।


बाईट : एसडीएम रामपुर नरेन्द्र चौहान रामपुर बुशहर। 

Last Updated :Apr 4, 2019, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.