ETV Bharat / state

भाजपा में दम है तो घोषणा पत्र पर नहीं रिपोर्ट कार्ड पर मांगे वोट: कृष्णा अल्लावरु

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 6:24 PM IST

Himachal youth congress
Himachal youth congress

हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (AICC Secretary Krishna Allavaru) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र (Himachal BJP Manifesto) को जुमला करार दिया है और 2017 में किए गए वादों पर चुनाव लड़ने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जब पांच साल हिमाचल में डबल इंजन कि सरकार रही है, तो वोट घोषणा पत्र पर नहीं रिपोर्ट कार्ड पर मांगे जाने चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणापत्र (Himachal BJP Manifesto) को जुमला करार देते हुए बीजेपी को 2017 में किए गए वादों पर चुनाव लड़ने की नसीहत दी है. शिमला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (AICC Secretary Krishna Allavaru) ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि भाजपा को चुनौती है कि हिमाचल में पांच साल जब डबल इंजन कि सरकार रही है, तो वोट घोषणा पत्र पर नहीं बल्कि रिपोर्ट कार्ड पर मांगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने 2017 में लाखों नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन रिपोर्ट कार्ड आने पर साफ हो गया है कि सरकार नौकरियां देने में फेल हुी है. आज विभिन्न विभागों में 63 हजार पद खाली हैं. यह सरकार भर्ती में फेल और पेपर लीक में पास हुी है. प्रदेश में नशे का करोबार बढ़ा है और सरकार नशे पर लगाम लगाने में विफल रही है. (Krishna Allavaru on Himachal BJP Manifesto).

AICC सचिव कृष्णा अल्लावरु.

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कार्ड में फेल होने पर बीजेपी को नई घोषणा करने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी के घोषणापत्र का साइज भी उनके विश्वास की तरह ही छोटा हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहली कैबिनेट में 1 लाख युवाओं को नौकरी देगी. 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को पंद्रह सो रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले ये बताये कि उन्होंने प्रदेश में युवाओं के लिए क्या किया ? उसके बाद वोट मांगने जनता के पास जाएं.

कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आम जनता को राहत देने में फेल हुई है और महंगाई बढ़ाने में पास. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो-जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा भी किया है. चाहे केंद्र की डॉ. मनमोहन सिंह सरकार रही हो या फिर हिमाचल की वीरभद्र सिंह की सरकार. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने मनरेगा लाया और उसे लागू करके दिखाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार ने ओपीएस लागू करके दिखाया है और इसे अब हिमाचल में भी लागू किया जाएगा. (Himachal election 2022).

ये भी पढ़ें: केंद्र की सत्ता पलटने के लिए हिमाचल में कांग्रेस को लाना जरूरी, उत्तराखंड चूक गया था मौका: हरीश रावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.